छात्र जीवन में समय का महत्व पर निबंध 200 words
Answers
Answered by
1
Explanation:
छात्र जीवन में समय का बहुत ही अधिक महत्व है|क्योंकि छात्र का पढ़ने का समय यदि एक बार चला जाता है तो फिर कभी वह समय लौटकर नहीं आता,छात्र के लिए समय ही सबसे मूल्यवान समान है|क्योंकि यदि धन खो जाता है तो वह फिर आ सकता है,और विद्या खो जाती है तो पढ़ने से फिर आ जाता है मगर एक बार जो समय चला जाता वह चाहे कुछ भी हो जाए मगर वह समय फिर लौटकर नहीं आता|छात्रों के लिए समय है सब कुछ है,छात्र को समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि समय से ही सब कुछ है|यदि आज का दिन एक बार चला जाता है तो फिर वह कभी लौटकर नहीं आता |आज 17जून 2020 खत्म हो जाएगा तो फिर वह कभी लौटकर नहीं आता 17 जून तो आएगा मगर 2020 नहीं 2021,2022 कुछ भी आए मगर 17 जून 2020 फिर कभी लौटकर नहीं आएगा|
सो,छात्रों को जो भी समय मिला है,उनका वह सब सदुपयोग करे |
Similar questions