Hindi, asked by subodhsaxena13pa3sbp, 1 year ago

छात्र और शिक्षक के बीच शिक्षा के महत्व पर बातचीत

Answers

Answered by raina24
11
कक्षा शिक्षण (क्लासरूम टीचिंग) को प्रभावशाली बनाने में छात्रों और शिक्षकों के बीच होने वाले संवाद का भूमिका अहम होती है। इस पोस्ट में इसी मुद्दे की तरफ ध्यान दिला रहे हैं जितेंद्र महला। 
Answered by KrystaCort
2

छात्र और शिक्षक के बीच शिक्षा के महत्व पर संवाद

Explanation:

शिक्षक: राम क्या तुम अपना ग्रह कार्य करके आए हो।

राम: जी सर। परसों जो आपने दिखा दे दिया था वह तो हमारे पाठ्यक्रम से नहीं मिलता था।

शिक्षक: हां वह इसलिए क्योंकि मैं देखना चाहता था कि तुम लोगों को पढ़ाया हुआ समझ भी आ रहा है या फिर तुम केवल रट्टा मार रहे हो।

राम: अच्छा गुरुजी। मुझे गुरु जी आपसे एक बात पूछनी थी कि हमारे जीवन में पढ़ाई का क्या महत्व है? मैंने कोई ऐसे बच्चों को देखा है जो केवल खेलते रहते हैं और कभी पढ़ाई नहीं करते।

शिक्षक: बेटा हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है पढ़ाई हमें एक सफल इंसान बनाती हैं।  

राम: लेकिन जो लोग पढ़ रहे हैं वही इस बात को समझते हैं ना?

शिक्षक: हां यह तुम सही कह रहे हो और जो लोग अपना समय खेल कर बर्बाद कर रहे हैं वह एक दिन जरूर  पछताएंगे।

राम: गुरु जी मैं सोच रहा हूं कि मैं उन बच्चों को जाकर हमारे जीवन में पढ़ाई के महत्व के बारे में बताता हूं। शायद उन बच्चों को थोड़ी समझ आ जाए और वह पढ़ाई करने का सोच ले।

शिक्षक: हां यह तो बहुत नेक विचार है तो मैसेज जरूर करो।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions