छात्र-परिषद् के अध्यक्ष के रूप में नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय के
सामने अवस्थित पार्क की सफाई और देखभाल की ज़िम्मेदारी लेने का प्रस्ताव रखिए।
Answers
पत्र लेखन।
Explanation:
सेवा में,
मुख्य कार्यकारी अधिकारी,
नगर निगम।
विषय: विद्यालय के सामने अवस्थित पार्क के संदर्भ में।
महोदय,
मैं, हर्ष शर्मा, जयपुर पब्लिक स्कूल, के छात्र परिषद के अध्यक्ष के रूप में आपको यह पत्र लिख रहा हूँ। दरअसल हमारे विद्यालय के सामने मौजूद पार्क की दशा दिन भर दिन खराब होती जा रही है।
इस पार्क में कई दिनों से सफाई नही की गई है। जिस वजह से वहाँ मौजूद कूड़े की बदबू आसपास के इलाके में फैल गई है। पार्क में मौजूद कुछ झूले टूट गए है।
पार्क की ऐसी दशा के कारण विद्यालय के विद्यार्थियों और आसपास के निवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद अबतक कोई सख्त कदम नही उठाया गया।
अतः आपसे निवेदन है कि आप इस पार्क की सफाई और देखभाल की जिम्मेदारी लें, जिस कारण पार्क की दशा में सुधार आएगा।
धन्यवाद।
भवदीय,
हर्ष शर्मा,
अध्यक्ष,
छात्र परिषद।
जयपुर पब्लिक स्कूल।
दिनांक : ३१अगस्त,२०२१