Hindi, asked by diamond3360, 5 months ago

पर्यावरण विभाग की ओर से जल संरक्षण का आग्रह करते हुए
एक विज्ञापन लगभग 25 से 50 शब्दों में तैयार कीजिए।


Attachments:

Answers

Answered by gitabenjamod1
41

Answer:

save water

Explanation:

पानी की महिमा अपरम्पार जल बचानेका सपना करो साकार पानी नहीं अगर बचाओगे तो दोस्तों प्यासे ही रह जाओगे |

नई पीढ़ी के खातिर पानी बचाओ!!

 पानी क्या है?  हमारे दादाजी ने जिसे नदी में देखा, पिताजी ने कुए में! हमने जिसे नल में देखा! और बच्चों ने बोतल में! पर अब उनके बच्चे कहाँ देखेंगे? इसलिए आप सभी से प्रार्थना है कि नई पीढ़ी के खातिर पानी बचाओ।

जल है तो जीवन है, हम यह बात बचपन (Childhood) से ही सुनते आ रहे है लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते है जो इस बात को समझ पाते है की पानी (Water) हमारे जीवन के लिए कितना Important है. पानी की अहमियत हमें तब पता चलती है जब पानी की बहुत किल्लत होती है.

लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे विश्व में हर साल World Water Day भी मनाया जाता है. हमें पानी की कीमत को पहचान कर पानी का संरक्षण (water conservation) करना चाहिए और पानी का कम उपयोग करना चाहिए.

Slogans

Slogans 1: पानी की रक्षा है देश की सुरक्षा.

Pani ki Raksha hai Desh ki Raksha.

Slogans 2: पानी है जीवन की आस, पानी को बचाने का करो प्रयास.

Pani hai jeevan ki aas, Pani ko bachane ka karo pryash.

Slogans 3: पानी बिना जग है सूना, पानी बचाओगे जब आप दोगुना.

Pani bina jag hai suna, pani bachaoge jab aap doguna.

Slogans 4: बिना पानी जीवन बदहाली, पानी से है हरियाली.

Bina pani jeevan badhali, Pani se hai Hariyali.

Slogans 5: बूंद – बूंद से भरती है गागर, गागरो से बनता है महासागर.

Bund – Bund se bharti hai Gagar, gagro se banta hai mahasagar.

Slogans 6: पानी = जीवन, संरक्षण = भविष्य

Water = Life, Conservation = Future

Slogans 7: जल है असली सोना, इसे नहीं है कभी खोना.

Jal hai asli Sona, Ise nahi hai kabhi khona.

Answered by Rameshjangid
5

पर्यावरण विभाग की ओर से जल संरक्षण का आग्रह करते हुए

पर्यावरण विभाग की ओर से जल संरक्षण का आग्रह करते हुएएक विज्ञापन

  • जल को देशीय वृक्ष- रोपण कर तथा आदतों में बदलाव लाकर भी संचित किया जा सकता है। मसलन झरनों को छोटा करना तथा ब्रश करते समय पानी का नल खुला ना छोड़ना आदि जल संरक्षण का अर्थ है जल के प्रयोग को हटाना एवं सफाई निर्माण एवं कृषि आदि के लिए विशिष्ट जल का पुनर्चक्रण करना।
  • हमें जल का प्रयोग अच्छी तरह करना चाहिए जल को फेंकने से पहले उसका पूर्ण प्रयोग करना चाहिए।
  • हमें पानी की कीमत को पहचान कर पानी का संरक्षण करना चाहिए और पानी का कम उपयोग करना चाहिए।पानी की रक्षा है देश की सुरक्षा पानी है। जीवन की आस पानी को बचाने का करो प्रयास। जल है तो कल है।

जल संरक्षण के लिए प्रचलित नारे-

1. जल है तो कल है l

2. बूंद बूंद बचाना है जीवन को संभव बनाना है l

3. पानी अमृत के समान इसका एक एक बूंद है महान l

For more questions

https://brainly.in/question/4307131

https://brainly.in/question/543267

#SPJ3

Similar questions