Hindi, asked by heeraladiya4, 4 months ago

छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य (कोविड-19) के
नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें।
(अंक 5)
अथवा​

Answers

Answered by bhatiamona
3

छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य (कोविड-19) के  नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें।

शर्मा निवास,

सेक्टर-4,

पंचकुला,

हरियाणा |

दिनांक 3 जून, 2020  

प्रिय छोटे भाई,  

                                            मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। बड़े भाई होने के नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें (कोविड-19) से बचने के लिए कुछ बाते समझाना चाहता हूँ| छात्रावास में तुम्हें पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य (कोविड-19) के  नियमों का भी नियमित रूप से पालन है| कक्षा में भी सामाजिक दूरी बनाए रखना| बिना काम से बहार घूमने के लिए मत जाना| पिने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करना और शुद्द भोजन ही खाना|अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है|

                              हमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है|  मास्क का हमेशा प्रयोग करना है| हाथों को मुहँ में नहीं लगाने है| हैंड सैनिटाइजर हमेशा प्रयोग करना है| महामारी अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है इसलिए अभी हमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है|अपना ध्यान रखना| आशा करता हूँ, तुम मेरी बात पर ध्यान दोगे।

तुम्हारा बड़ा भाई,

रोनित,

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14673846

You are living in a hostel. write a letter to your mother/father and explain them about your study

Answered by dikshaverma4you
1

अनौपचारिक पत्र

प्रेषक का पता, (3 पन्क्तियों में)

दिनांक,

प्रिय भाई साहिल,

मैं यहाँ सकुशल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी वहाँ कुशल मंगल होंगे I तुम्हारी अध्यापिका से पता चला कि तुम पढ़ाई बहुत अच्छे से, मन लगाकर कर रहे हो I हम सभी को यहाँ बहुत प्रसन्नता हुई यह जानकर I ऐसे ही अपनी ज़िंदगी में सफलता के कदमों पर चलते रहो I

जैसा की तुम जानते हो कि इस समय माहौल बिल्कुल सुरक्षित नहीं है I कोविड-19 के चलते हमें बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी I वैसे तो तुम खुद समझदार हो परंतु बहन होने के नाते मेरा कर्त्तव्य बनता है तुम्हें समझाना I निम्नलिखित कुछ चीज़ों का ध्यान रखना:-

  • सभी से उचित दूरी बनाए रखना I
  • मास्क से अपने मुँह को अच्छे से और सही तरीके से ढकना I
  • हैंड सैनिटाइजर का उपयोग हर कुछ समय में करते रहना I
  • किसी के भी सीधे संपर्क में नहीं आना I
  • स्वस्थ खाना ही खाना I बाहर का कुछ नहीं खाना I
  • नियमित रूप से अपने कमरे में ही व्यायाम करना I
  • काढ़ा समय पर रोज़ पीना I

इन सब चीज़ों का नियमित रूप से पालन करना I तुम्हारी सेहत सबसे महत्वपूर्ण है I ध्यान रखना कि, "दो गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी I" सदा खुश और स्वस्थ रहो I

तुम्हारी प्रिय बहन,

दीक्षा

Related Questions :-

https://brainly.in/question/29076668

Similar questions