Hindi, asked by khushipanwar223, 1 year ago

छात्रावास मे रहने वाले छोटे भाई के मोबाइल फोन की मांग पर अभी से उसका उपयोग न करने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by VMW
24
3/35 ओल्ड राजेंद्र नगर
नई दिल्ली
15.06.2018

प्रिय भाई
नमस्ते
मैं यहाँ पर कुशल हूँ और तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। मुझे कल तुम्हारा पत्र मिला था। तुमने मुझे मोबाईल फोन तुम्हें देने के लिए कहा था। परंतु तुम अभी छोटे हो। अगर मैंने तुम्हें फोन लेकर दे दिया तो इससे तुम्हारी पढाई खराब होगी। इससे तुम्हारी आँखों की रोशनी पर भी असर पड़ सकता है। मैं तुम्हारी भलाई ही चाहता हूँ। मैं तुम्हें वायदा करता हूँ कि जब तुम 16 साल के होगे तब मैं तुम्हें फोन लेकर दे दूंगा। अपना ध्यान रखना।
तुम्हारा भाई
..................
Similar questions