Hindi, asked by Mohjitsidhu, 6 months ago

छात्रावास में रहने वाले दो मित्रों की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए|​

Answers

Answered by sidyddyyy
0

okk wait I am telling you

Answered by bhatiamona
0

छात्रावास में रहने वाले दो मित्रों की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए|​

मित्र1: सुमन क्या हुआ इतनी उदास क्यों हो?

मित्र2: रूचि यार , छात्रावास में जब मैं शुरू में आई थी तब बहुत उदास थी, अब मेरा मन नहीं करता छात्रावास छोड़ने का|

मित्र1: यह बात तो सच्च है , मुझे अब छात्रावास में बहुत अच्छा लगता है|

मित्र2: छात्रावास में भी एक अलग ही दुनिया है, मैं तो बहुत कुछ सिखा यहाँ पर रहकर|

मित्र1: यहाँ पर मैंने अनुशासन का महत्व सिखा है|

मित्र2: मुझे तो यही पर अच्छा लगता है , और घर की याद भी नहीं आती|

मित्र1: अब तो ऐसा लगता है छात्रावास ही हमारा घर है , यही हमारा परिवार है|

मित्र2: हम छात्रावास में अलग-अलग जगह से आए हुए सभी से मिलते है और दोस्ती करते है|

मित्र1: अब तो मेरा मन नहीं कर रहा यहाँ से जाने का|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12927876

अपनी सखी मित्र द्वारा दिए गए उत्कृष्ट भाषण की प्रशंसा करने करते हुए एक संवाद लिखिए |

Similar questions