छात्रावास में रहते हुए छोटे भाई को COVID-19 से बचने हेतुउपाय व ननयमों का पालन करते हुए सुरक्षित व स्वस्थ रहने की सलाह देते हुए पत्र शलखखए.
Answers
छात्रावास में रहते हुए छोटे भाई को COVID-19 से बचने हेतु उपाय व नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित व स्वस्थ रहने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए :
विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून, 2021
प्रिय छोटे भाई अमन ,
हेल्लो अमन , आशा करता तुम छात्रावास में ठीक होगे । इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ कि तुम्हें पता है कि तुम अब छात्रावास में रहते हो | घर से दूर रहते हो | घर की तरह ख्याल रखने वाले कोई नहीं है | तुम्हें अपना ध्यान तुम्हें खुद रखना है | मैं कुछ बाते समझा रहा ध्यान से समझना |
आज के समय में कोरोना महामारी से सबके जीवन में मुश्किलें बढ़ा दी है | तुम्हें इस महामारी से बच कर रहना है | कोरोना की दूसरी लहर आ गई है | इस समय हमें बहुत ध्यान रखने की जरूरत है | सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना है | बिना मतलब के बाहर नहीं निकलना है |
सफाई का बहुत ध्यान रखना है | डबल मास्क का प्रयोग करना है | हाथों को बारबार धोते रहना है | सैनिटाइजर का प्रयोग का जरूरी है | सबसे उचित दूरी बनाए रखना भुर जरूरी है | शुद्द खाने का सेवन करना है | अपना ध्यान रखना स्वस्थ्य रहना | यदि हम अपने शरीर को स्वस्थ्य रखेंगे , हमें कुछ नहीं होगा | अपने स्थान में सुरक्षित रहना |
आशा करता हूँ आप मेरी बात पर ध्यान दोगे।
तुम्हारा बड़ा भाई,
अजय |