छुट्टी पत्र प्रिय तो हर लिखकर लाइए
Answers
Explanation:
हमारा भारत भौगोलिक दृष्टि से विस्तृत फैला हुआ देश हैं. यहाँ की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विविधता अनूठी हैं भारत में कई धर्मों का अनुसरण करने वाले लोग निवास करते हैं. सभी के अलग अलग त्योहार हैं. होली, दिवाली तथा रक्षाबंधन हिन्दुओं के महापर्व माने जाते हैं.
भारत के बारे में कहा जाता हैं कि यहाँ वर्ष के बारह महीने के दिनों कोई न कोई दिवस, पर्व अवश्य मनाया जाता हैं. सभी पर्वों का अलग अलग महत्व हैं दिवाली मेरा प्रिय त्योहार है जो करोड़ों भारतीयों के दिलों से जुड़ा त्योहार हैं. हिन्दू धर्म का सबसे पावन पर्व हिन्दू कलैंडर के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता हैं.
दिवाली का त्योहार कई दिनों के उत्सवों का एक सामूहिक नाम हैं. जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती हैं इस दिन बर्तन गहने तथा कीमती वस्तुएं खरीदने की परम्परा हैं. इसका अगला दिन नरक चतुदर्शी का होता हैं इसे छोटी दिवाली भी कहते हैं. इस दिन एक दीपक जलाने की परम्परा हैं.
कार्तिक अमावस्या का दिन दिवाली उत्सव का मुख्य दिन होता हैं. इस रात्रि को शुभ मुहूर्त में पूजन के साथ माँ लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता हैं. दीपावली का अगला दिन गौवर्धन पूजा का होता हैं, इस अवसर पर गायों व बछड़ों का पूजन किया जाता हैं. इस पंचदिवसीय पर्व का आखिरी दिन भैया दूज है जिसे भाई बहिन का त्योहार भी कहते हैं.
दिवाली के त्यौहार का धार्मिक, पौराणिक तथा सामाजिक दृष्टि से अपना महत्व हैं. इसकों मनाने के पीछे की मूल कथा का सम्बन्ध भगवान राम से जुड़ा हैं.माना जाता है. जब श्रीराम राक्षस राज रावण का वध करने के बाद जब चौदह वर्ष के वनवास की अवधि पूर्ण कर अयोध्या आए तो उनके आगमन को लोगों ने उत्सव की तरह घी के दीपक जलाकर मनाया.
रामायण के प्रसंगों के मुताबिक़ राम, सीता और लक्षमण के अयोध्या होने के बाद राम को अयोध्या का राजा घोषित कर उनका राजतिलक किया गया. प्रजा ने इन अवसरों पर घर पर घी के दीप प्रज्वलित किये. इस तरह सदियों से इस परम्परा का निर्वहन करते हुए दिवाली के उत्सव को आज भी घी के दीपक जलाते हैं.
दिवाली के पर्व की तैयारी की शुरुआत कई महीनों पूर्व से ही शुरू हो जाती हैं. लोग दशहरा के बाद से अपने घर, दुकान, दफ्तर आदि की साफ़ सफाई, रंग रोगन व सजावट में लग जाते हैं.
दिवाली से दो दिन पूर्व धनतेरस पर हर कोई थोड़ी या अधिक खरीददारी अवश्य करता हैं. अमावस्या की रात्रि को शुभ मुहूर्त के समय धन की देवी माँ लक्ष्मी का पूजन कर दीप प्रज्वलित किये जाते हैं.
प्रत्येक समाज में ख़ुशी के पर्वों का बड़ा महत्व हैं. रौशनी का त्योहार दिवाली भी जन जन के दिलों को उल्लास से भर देता हैं. रोजमर्रा के व्यस्त जीवन के बीच कुछ दिनों के अवकाश और पर्व की तैयारी व खरीददारी के अवसर को कोई नहीं छोड़ना चाहता.
दिवाली के पर्व के मौके पर आस-पास का परिदृश्य पूरी तरह बदल जाता हैं. सभी लोग नये व रंग बिरंगी वेशभूषा में नजर आते हैं घर स्वच्छ होते हैं रंगोलियों से आँगन सजे होते हैं दीपकों की मालाएं स्वर्ग सा पावन नजारा प्रस्तुत करती हैं.
बचपन से मुझे दिवाली का उत्सव बहुत प्रिय रहा हैं. जब मैं अपने माता पिता के साथ बाजार जाकर खरीददारी करने में उनका हाथ बंटाता, कई दिनों तक घर की सफाई के महोत्सव में सभी शामिल होते है.
दूर दूर के रिश्तेदार घर आते तथा सबसे बड़ा तोहफा हमारी स्कूल की छुट्टियों का था. सम्भवतः वर्षभर में सबसे अधिक छुट्टियों का आनन्द मुझे इसी दिन प्राप्त होता था.
मानव सदा से उत्सव प्रिय रहा हैं. अक्सर मौसम परिवर्तन के अवसरों पर त्यौहार मनाए जाते हैं जिससे विगत कुछ महीनों की जीवन शैली को बदलने के लिए एक उत्सव के रूप में नये सीजन में प्रवेश किया जाता हैं.
प्राचीन पर्व दिवाली भी एक ऐसा ही पर्व हैं जो वर्षा ऋतु की समाप्ति और शरद ऋतु के आगमन के समय में मनाया जाता हैं. इस समय दीपक की रौशनी तथा घर व आसपास की साफ़ सफाई से वातावरण में कीटाणु समाप्त हो जाते हैं, इस तरह यह पर्व हमारे वातावरण को स्वच्छ रखने में भी अहम भूमिका निभाता हैं.
दिवाली का त्योहार मेरा प्रिय पर्व होने के कई बड़े कारण हैं, एक तरफ यह तनाव भरे जीवन में उत्साह और उमंग का संचार करता हैं.
वहीँ असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की, अन्धकार पर प्रकाश व अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक पर्व हैं जो भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुचाने के माध्यम की भूमिका का निर्वहन कर रहा हैं.
दिवाली की पवित्रता, इसका धार्मिक महत्व बहुत बड़ा हैं. एक हिन्दू धर्म के अनुयायी होने के नाते हमें इस पर्व को मर्यादा में रहकर मनाना चाहिए. बहुत से लोग इस पावन पर्व की पवित्रता पर लांछन लगाते है.
जो प्रभु राम जी के जीवन से जुड़े इस अहम दिन भी शराब पीकर लोगों को तंग करने, गाली ग्लौछ करने में से बाज नहीं आते हैं मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ ऐसे भटके प्राणियों को सद्बुद्धि प्रदान करे.
Answer:
आदरणीय महोदय,
मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। सविनय निवेदन यह है कि मैं कल रात से बुखार से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह है कि मुझे अभी कुछ दिन आराम करना चाहिए। इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे दो दिन का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए में आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- अंकित
कक्षा – 9th
यह भी देखें :- होली पर निबंध | Holi Essay in Hindi
शादी में जाने के लिए अवकाश हेतु आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
एस.जी.आर.आर. पब्लिक स्कूल
पटेल नगर (देहरादून)
तिथि – 04/08/2021
विषय :- बहन की शादी के लिए 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मेरी बहन की शादी की दिनांक …….. तय की गई है। शादी के सभी कामों को करने का भार मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे चार दिन के अवकाश की आवश्यकता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 4 दिन …….. से ……. तक का अवकाश प्रदान करें। आपकी बड़ी कृपा होगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- अमित
कक्षा – 8th
किसी दुर्घटना के कारण अवकाश के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
राजा राम मोहन रॉय पब्लिक स्कूल
कारगी चौक (देहरादून)
तिथि – 04/08/2021
विषय :- दुर्घटना के कारण छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि कल मैं शादी से आ रहा था और आते समय मेरा एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में मेरे पैर पर बहुत चोट आयी है। चोट के उपचार के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसके कारण मैं अपनी कक्षा में उपस्थित होने से असमर्थ हूँ। डॉक्टर द्वारा बताया गया है की कुछ दिनों तक मुझे बेड रेस्ट पर रहना होगा।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 04/08/2021 से 08/08/2021 तक अवकाश देने की कृपा करें। अभी बहुत कृपा होगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- आरव
कक्षा – 9th
LEAVE LETTER FOR SCHOOL FOR FEVER in English
To
The principal,
Respectied Mam,
Raja Ram Mohan Roy Public School
With due respect, I beg to say that I am suffering from high fever since last night. I have been recommended by our doctor to take proper rest. Therefore, I am not able to attend school.
Kindly, grant me a leave for three days i.e. from 7th September to 10th September 2021.
Thanking You,
Your’s obediently
Name
Class
आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
राजा राम मोहन रॉय पब्लिक स्कूल
कारगी चौक (देहरादून)
तिथि – 04/08/2021
विषय :- आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय,
मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। सविनय निवेदन यह है कि मुझे किसी आवश्यक कार्य के लिए अपने परिवार के साथ अचानक शहर से बाहर जाना पड़ रहा है। जिस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- आरव
कक्षा -10th
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र 2021 सम्बन्धित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र छात्रों को कैसे पेपर में लिखना होगा ?
यदि छात्र छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाह रहें हैं तो छात्रों प्लेन पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
छात्रों को एप्लीकेशन किस फॉर्मेट में लिखना होता है ?
यदि छात्र छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं और उन्हें पता नहीं है की एप्लीकेशन को कैसे लिखा जाता है तो छात्र आर्टिकल के माध्यम से लिखने का फॉर्मेट प्राप्त कर सकते हैं।
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र किस-किस विषय पर लिखे जा सकते हैं ?
तबियत खराब होने के कारण, किसी आवश्यक कार्य होने की वजह से, शादी में जाने के लिए।
क्या अलग अलग कारणों से छुट्टी लेने के लिए अलग अलग एप्लिकेशन लिखने होंगे ?
जी हाँ, अलग अलग कारणों से छुट्टी लेने के लिए अलग अलग एप्लिकेशन लिखने होंगे। हमने अपने इस लेख में अलग अलग विषय पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने की जानकारी प्रदान की है। आप ऊपर दी गई जानकार में देख सकते है।
हिंदी में स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
यहां हमनें स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखना है उसके बारे में बताया है।
यदि किसी विद्यार्थी को किसी भी जरुरी कार्य के लिए अवकाश लेना है तो वह किस प्रकार एप्लीकेशन लिख सकते है ?
जरुरी कार्य हेतु विद्यार्थी को एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी हेतु एप्लीकेशन लिखनी होगी।
इस लेख में हमने आपको स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (School Leave Application) कैसे लिखें इसके विषय में जानकारी प्रदान की है। अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।