Hindi, asked by childmarriage4412, 1 year ago

छोटे दुकानदारों और बड़े दुकानदारों से चीजें खरीदते समय हमारा व्यवहार​ विषय मे अपने विचार

Answers

Answered by bhatiamona
194

छोटे दुकानदारों और बड़े दुकानदारों से चीजें खरीदते समय हमारा व्यवहार में थोड़ा फर्क आ जाता है |

छोटे दुकानदारों से हम यारों दोस्तों की तरह बात कर लेते है | छोटे दुकानदारों के साथ हम उधार भी कर लेते है | | छोटे दुकानदारों  से हम वस्तु के दम में कम ज्यादा भी करवा लेते है |  

बड़े दुकानदारों से हमे अच्छे से बात करनी पड़ती है |बड़े दुकानदारों से चीजें खरीदते समय हमें बहुत सारी बाते  देखनी पड़ती है | बड़े दुकानदारों से हम उधार नहीं मांग सकते , उन से हमें पूरी कीमत देनी पड़ती है | बड़े दुकानदारों में सब कुछ नियम के अनुसार सामान  रखा  होती है | हमें सामान लेते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखते है की सामने वाला दुकानदार का व्यवहार किस प्रकार है |  

Similar questions