Hindi, asked by kajalbhandari450, 8 months ago

छोटू उनका परिवार धरती के नीचे क्यों रहता होगा​

Answers

Answered by choudharymahender041
1

यह कहानी 22 वी सदी की है।मेरे हिसाब से छोटू और उसका परिवार धरती के नीचे इसलिए रह रहे होंगे क्योंकि शायद तब तक धरती पर प्रदूषण इतना बढ़ गया होगा कि जो ओजोन लेयर हमारे धरती के तापमान को नियमित रखने में सहायक होता है और सूर्य की हानिकारक किरणों को हम तक आने से रोकता है शायद वह ओजोन खराब हो जाने के कारण पृथ्वी पर रहने के लिए जगह ना बची हो इसीलिए शायद छोटू और उसका परिवार धरती के नीचे रहता होगा

Similar questions