History, asked by ursrandhir3111, 1 year ago

प्रश्न 1.
मुगल साम्राज्य के पतन के कारणों का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
7

Answer:

मुगल साम्राज्य के पतन के कारण :

  • उत्तराधिकार के नियम का अभाव मुगल साम्राज्य में उत्तराधिकार का बनना कोई निश्चित नियम नहीं था | गद्दी तलवार के बल पर पारपत की जाती थी |
  • मुगल साम्राज्य के पास कमजोर उत्तराधिकारी थे | जब औरंगजेब की मृत्यु के बाद बहादुरशाह से लेकर सभी मुग़ल शासक नामधारी शासक रह गये थे | शासकों में योग्यता, दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता का अभाव था |  
  • मुग़ल साम्राज्य के पतन का एक कारण शांति और सुरक्षा का अभाव था|  
  • मुग़ल साम्राज्य के पास अच्छी सेना न होने के कारण विदेशी आक्रमण से जीत नहीं पाए और  मुग़ल साम्राज्य की आर्थिक स्थिति  खत्म हो गई , काबुल, सिंध और पंजाब पर फारस वालों का अधिकार हो गया|  
Answered by Anonymous
5

भारत में मुगल काल की नींव सर्वप्रथम बाबर ने डाली थी और यह यहां कई वर्षों तक चला जिन का अंत अंग्रेजों द्वारा किया गया इनके अंत होने के मुख्य कारण कुछ इस प्रकार है

  1. समाज का छोटे-छोटे वर्गों में विभाजित होना

राजाओं को मुगल काल में सर्वश्रेष्ठ कहा जाता था और उनके सेनापति सैनिक की जिम्मेदारी उठाते थे औरंगजेब के गद्दी पर बैठने के बाद देश के छोटे-छोटे हिस्सों में सैनिक की जिम्मेदारी वहां के अमीर लोगों के पास बंटे जैसे जमींदार, राज्यपाल आदि वे लोग आपस में छोटे-छोटे जगहों पर विद्रोह करने लगे इसका मुख्य कारण कभी जाती कभी धर्म होता था या कभी अमीरी तथा गरीबी जिससे समाज छोटे-छोटे वर्गों में विभाजित हो गया और सैन्यपति का ताकत कमजोर होता गया जिसका फायदा बाहर से आए व्यापारी अंग्रेजों ने लिया उन्होंने यहां के लोगों के अंदर फूट डाली और राज किया

  • सर्वश्रेष्ठ उत्तराधिकारी का अभाव

एक अच्छे उत्तराधिकारी का ना होना मुगलों के पतन होने का मुख्य कारण था अकबर ने तालियों के अंदर जूते रखकर हिंदुओं के सिर पर रखी जिसे बहुतों को इज्जत लगा और वह उनके अंदर काम करने लगे पर जब उनकी मृत्यु हो गई उसके मरणोपरांत उनका पुत्र जलालुद्दीन ने साम्राज्य की सत्ता की नींव रखी परंतु उनके अंदर पिता के समान ना तो पराक्रम था और ना ही इतनी समझदार बुद्धि इसका फल यह हुआ कि वह सिर्फ अपने धर्म को तरजीह देने लगे औरंगजेब के समय कई अन्य धर्म के लोगों को तलवार की नोक दिखाकर उनके धर्म परिवर्तन किया गया और यह उनकी उन मानसिक छोटी सोच के कारण उनके सत्ता के पतन का मुख्य कारण हुआ

Similar questions