छ: विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों की संख्याएँ नीचे दी गई हैं। इन आँकड़ों को एक दंड आलेख द्वारा निरूपित कीजिए:
(a) आप स्केल किस प्रकार चुनेंगे?
(b) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(i) किस कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या अधिकतम है? किस कक्षा में न्यूनतम है?
(ii) कक्षा 6 के विद्यार्थियों की संख्या का कक्षा 8 के विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
Answers
Step-by-step explanation:
Step-by-step explanation:
इन आँकड़ों को एक दंड आलेख नीचे चित्र में निरूपित किया गया है :
(a) स्केल : एक छोटी इकाई = 10 विद्यार्थी
(b) (i) पांचवी कक्षा (fifth ) में विद्यार्थियों की संख्या अधिकतम है और दसवीं कक्षा (tenth) में न्यूनतम है।
(ii) अनुपात = कक्षा 6 (sixth) के विद्यार्थियों की संख्या / कक्षा 8 (eigth) के विद्यार्थियों की संख्या
अनुपात = 120/100
अनुपात = 6/5
अतः, कक्षा 6 के विद्यार्थियों की संख्या का कक्षा 8 के विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात 6 : 5 हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (आँकड़ों का प्रबंधन ) के सभी प्रश्न उत्तर :
brainly.in/question/13405743#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए, आकृति 3.3 में दिए दंड आलेख का प्रयोग कीजिए:
(a) कौन-सा पालतू पशु अधिक लोकप्रिय है?
(b) कितने विद्यार्थियों का पालतू पशु कुत्ता है?
निम्नलिखित दंड आलेख को पढ़िए जो एक पुस्तक भंडार द्वारा 5 क्रमागत वर्षों में बेची गई। पुस्तकों की संख्या दर्शाती है, और आगे आने वाले प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) वर्षों 1989, 1990 और 1992 में से प्रत्येक में लगभग कितनी पुस्तकें बेची गई?
(ii) किस वर्ष में लगभग 475 पुस्तकें बेची गईं? किस वर्ष में लगभग 225 पुस्तकें बेची गई?
(iii) किन वर्षों में 250 से कम पुस्तकें बेची गई?
(iv) क्या आप स्पष्ट कर सकते हैं कि आप वर्ष 1989 में बेची गई पुस्तकों का आकलन किस प्रकार करेंगे?
brainly.in/question/13418765#