छत्रपति शिवाजी महाराज ने प्रथम दुर्ग किस आयु में जीता और कौन सा दुर्ग जीता था
Answers
Answered by
5
Answer:
टोरणा की विजय (Conquest of Torana): यह मराठाओं के सरदार के रूप में शिवाजी द्वारा कब्जा किया गया पहला किला था. उन्होंने यह जीत महज 16 साल की उम्र में हासिल कर वीरता और दृढ़ संकल्प से अपने शासन की नींव रखी
Answered by
0
छत्रपति शिवाजी महाराज ने सोलह वर्ष की छोटी आयु में तोरणा का किला जीता था जो उनके द्वारा जीता गया प्रथम किला था।
- शिवाजी के पिता शहाजी थे। शहाजी ने शिवजी के जन्म के समय अपनी पत्नी जीजाबाई कि सुरक्षा के लिए शिवनेरी किला बनवाया था।
- शिवाजी के जन्म के बाद लगभग दस वर्षो तक शिवाजी का पालन पोषण यहीं शिवनेरी कीजे में ही हुआ। किले के अंदर एक मंदिर है जिसमें जीजाबाई व शिवाजी के बचपन की मूर्तियां बनी हुई है। देवी शिवाई के नाम कर शिवाजी का नाम रखा गया था। किले के अंदर ही देवी शिवाई का मंदिर है।
- शिवाजी महाराज ने अनेक किलो को जीता। उन्होंने 1648 में पुरंदर का किका जीता, 1656 में जावली का किला जीता।
- शिवाजी महाराज मराठा साम्राज्य के इतिहास के सबसे महान तथा बहादुर योद्धा थे। उनके अच्छे प्रशासन ने उन्हें विजय दिलाई। अपने शासन काल में छत्रपति शिवाजी महाराज ने 360 किले जीते।
#SPJ2
Similar questions