छतीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम के कौन-कौन से स्थान विद्रोह के मुख्य केंद्र थे? उन
स्थानों का नाम लिखकर नेतृत्वकर्ता का नाम लिखिए।
Answers
Answer:
छत्तीसगढ़, रायपुर के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी:
नारायण सिंह
हनुमान सिंह
बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव
पंडित माधवराव सप्रे
Answer:
वीर हनुमान सिंह : 1857 के महाविद्रोह के छत्तीसगढ़ी नायकों में से एक। रायपुर फौजी छावनी में मैग्जीन लश्कर हनुमान सिंह ने रायपुर में विद्रोह का नेतृत्व किया। ...
पं० सुंदरलाल शर्मा (1881-1940 ई०): जन्म : राजिम के निकट चंद्रसूर (चमसुर) के एक ब्राह्मण परिवार में।
Explanation:
Step : 1 सन १९२० में रायपुर जिले के धमतरी, कंडेल, नगरी, सिहावा, बादराटोला एवं नवापारा-तानवट आदि स्थानों पर प्रशासन के जल एवं जंगल सम्बन्धी जनविरोधी आदेशों के विरुद्ध आंदोलन हुए। इन आंदोलनों के परिणाम स्वरुप सन १९३० में महात्मा गाँधी का रायपुर में प्रथम आगमन हुआ।छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर जानें जाने वाले वीर नारायण सिंह का जन्म 1795 में हुआ था। 1857 में हुई क्रांति में उन्होंने अपना योगदान दिया था। इस क्रांति में उन्हें 10 दिसंबर 1857 में जयस्तंभ चौक रायपुर में फांसी दी गई थी।
Step : 2 हल्बा विद्रोह छत्तीसगढ़ का प्रमुख जनजाति विद्रोह है। हल्बा विद्रोह का कारण अजमेर उत्तराधिकार का है। दरियादेव देव ने राज पाठ के लोभ में आकर अजमेर सिंह के खिलाफ षड्यंत्र रचा और परिणामस्वरूप सन 1774 ई. में हल्बा विद्रोह की शुरुआत हुई।वीर नारायण सिंह (१७९५ - १८५७) छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एक सच्चे देशभक्त व गरीबों के मसीहा थे।
Step : 3 1857 का विद्रोह, हालांकि उस समय कोई नहीं जानता था, भारतीय स्वतंत्रता का पहला युद्ध था। इसने भविष्य के स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी । सुभाष चंद्र बोस ने इसे "स्वतंत्रता का पहला संग्राम" कहा। सावरकर ने इसे "स्वतंत्रता का युद्ध" कहा।विद्रोह के मुख्य केंद्रों में कानपुर, लखनऊ, बरेली, झाँसी, ग्वालियर और बिहार के आरा ज़िले शामिल थे। लखनऊ: यह अवध की राजधानी थी। अवध के पूर्व राजा की बेगमों में से एक बेगम हज़रत महल ने विद्रोह का नेतृत्व किया। कानपुर: विद्रोह का नेतृत्व पेशवा बाजी राव द्वितीय के दत्तक पुत्र नाना साहब ने किया था।
To learn more about similar questions visit:
https://brainly.in/question/9144310?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/15680454?referrer=searchResults
#SPJ3