chhatra Anushasan ka arth evam mahatva
Answers
Answer:
याद रखना जीवन में कुछ पाने के लिए अनुशासन होना बहुत जरूरी है | हर काम को समय पर करना और अनुशासन के साथ करना बहुत जरूरी है ,अनुशासन मनुष्य की सफलता का अधिकांश भाग उसकी अनुशासित गतिविधियों पर निर्भर करता है। अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसकी मनुष्य को जीवन के हर क्षेत्र में जरूरत पड़ती है |
जीवन में अनुशासन का महत्व खिलाड़ी हो या आम इंसान सब के जीवन में विशेष महत्व है|
अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसकी मनुष्य को जीवन के हर क्षेत्र में जरूरत पडती है घर -परिवार में अनुशासन का विशेष महत्व है बड़ों का आदर करना छोटों से प्यार करना परिवार के अनुशासन के अभिन्न अंग हैं।
एक खिलाड़ी के जीवन में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है
इसी प्रकार खेल के मैदान में भी अनुशासन का विशेष महत्व है खिलाडियों का प्रथम कर्तव्य है के वो अनुशासित होकर खेल खेलें। खिलाड़ी भी अपने जीवन में अनुशासन के नियमों के अनुसार कार्य करता ताकी वो अपने गेम ध्यान दे सके। अनुशासन का खेल और खेलों में महत्व है और एक टीम की जीत या हार इस बात पर निर्भर करती है कि खिलाड़ियों को कैसे प्रशिक्षित किया जाता है। कप्तान के आदेश का पालन करना चाहिए। यही सच्ची खेल-कूद का सबक है। मनुष्य की सफलता का अधिकांश भाग उसकी अनुशासित गतिविधियों पर निर्भर करता है।
Answer:
अनुशासन क्या है ? अनुशासन तीन शब्दों से मिलकर बना है। अपने ऊपर स्वयं शासन करना तथा शासन के अनुसार अपने जीवन को चलाना ही अनुशासन है । अर्थात स्वयं का स्वयं पर शासन |
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है | उसे समाज में रहना है तो कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है | हम जिस भी स्थान में जाते है वहाँ के कायदे – कानून के अनुसार स्वयं को अनुशासित करना अनिवार्य होता है | अनुशासन प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है तथा हर स्थान पर आवश्यक है | छात्र जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है इसका अर्थ ही है नियम, सिद्धान्त तथा आदेशों का पालन करना ।
छात्र जीवन में अनुशासन का प्रारंभ घर से ही हो जाता है | परिवार में माता–पिता बच्चों को अनुशासन सिखाना शुरू करते है | जिसका विकास विद्यालय में शिक्षकों द्वारा किया जाता हैं | विद्यार्थी का जीवन अनुशासित व्यक्ति का जीवन कहलाता है। विद्यार्थी को विद्यालय के नियमों पर चलना होता है। शिक्षक का आदेश मानना पड़ता है। ऐसा करने पर वह योग्य, चरित्रवान व आदर्श नागरिक बन पाता है। यदि प्रशासन, स्कूल, समाज,परिवार प्रत्येक स्थान पर सब लोग अनुशासन में रहेंगे और अपने कर्त्तव्य का पालन करेंगे, तो कहीं किसी प्रकार की अव्यवस्था या अशांति नहीं फैलेगी | यदि किसी भी राष्ट्र को तरक्की करना है तो वहाँ के विद्यार्थियों, नागरिकों, निवासियों को अनुशासित रहना अनिवार्य है | छात्र जीवन में अनुशासन वह कुंजी है जो हमें हमारे लक्ष्य की ओर सरलता से पहुँचा देती है |