Chhatra vyaktiwachak sangya hain
Answers
छात्रा व्यक्ति वाचक संज्ञा है।
यह ग़लत उत्तर है ,सही उत्तर है - छात्रा जतिवाचक संज्ञा है।
•किसी वस्तु के नाम को संज्ञा कहते है। संज्ञा के अनेक प्रकार है
व्यक्ति वाचक संज्ञा - किसी व्यक्ति या वस्तु या फूल , पेड़ के नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है ।
•उदाहरण के लिए राम, श्याम लक्ष्मण ये सभी नाम व्यक्तिवचक संज्ञा है।
• कमल, गुलाब , टेबल, खिड़की ये व्यक्ति वाचक संज्ञा है।
• जातिवाचक संज्ञा का अर्थ है जो शब्द नाम के स्थान पर उपयोग किया जाता है, उसे जतिवाचक संज्ञा कहते है। जैसे लड़का, लड़की, स्त्री ,पुरुष ,वृक्ष ,फूल आदि।
• "छात्रा " शब्द दर्शाता है कि लड़की एक छात्रा है यह एक सामान्य जानकारी है, कौनसी छात्रा है, यह जानकारी नहीं प्राप्त होती इस कारण छात्रा एक जाति वाचक संज्ञा है।
• यदि छात्रा के स्थान पर उसका नाम बताया जाता जैसे
" सुमन" तब यह व्यक्ति वाचक संज्ञा होती क्योंकि तब यह जानकारी प्राप्त होती है यह छात्रा सुमन है।