Hindi, asked by shivaganjhu877, 3 months ago

Chhota Jadugar ke Charitra ki kaun si visheshtaen thi hindi me

Answers

Answered by pankaj48512
6

chhota jadugar ke charitra ki kaun kaun si visheshtae thi

Answered by bhatiamona
0

छोटा जादूगर के चरित्र की कौन-कौन सी विशेषताएँ थी?

'​छोटा जादूगर' जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखी गई कहानी है। इसके मुख्य पात्र छोटा जादूगर के चरित्र की निम्निलिखित विशेषतायें थीं :

  • कहानी में छोटा जादूगर कहानी का प्रमुख पात्र है। छोटा जादूगर एक जिम्मेदारी निभाने वाला बालक था। वह बहुत हिम्मत वाला बालक था।
  • उसे अपनी माँ से बेहद प्रेम था और अपनी बीमार माँ के लिये वह बहुत परिश्रम करता है।
    छोटा जादूगर कठिनाइयों का सामना करते हुए स्वाभिमान के साथ जीवन बिताना चाहता है।
  • उसमें कुशल जादूगर बनने के सभी गुण थे। वह  बहुत ही मेहनती बालक था।
  • छोटा जादूगर बेहद स्वाभिमानी बालक था। उसने भीख मांगने की बजाय मेहनत से पैसे कमाने का रास्ता अपनाया।
Similar questions