Hindi, asked by shivammaurya38, 11 months ago

Chhote bhai ko padhaai Mein Parishram Karne Ki Shiksha dete Hue Patra likhiye in hindi

Answers

Answered by Anonymous
21

Answer:

छोटे भाई को पढ़ाई मैं परिश्रम

करने की शिक्षा देते हुए पत्र ।

प्रिय नमन

चिरंजीवी रहो ।

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि तुम पढ़ाई में तो अच्छे हो ही लेकिन तुम्हें थोड़ा सा और परिश्रम करना चाहिए । क्योंकि परिश्रम करना कोई बुरी बात नहीं है , बल्कि परिश्रम करने से लोग और भी आगे बढ़ते हैं । इसलिए परिश्रम को अपनी कदम कि पहली सीढ़ी बना लो । अगर तुम इसी प्रकार और परिश्रम करते रहोगे । तो सफलता तुम्हें जल्दी मिलेगी । और तुम पढ़ाई में भी बहुत अच्छे बन जाओगे । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा बड़ा भाई

नेतन

#AnswerWithQuality

#BAL

Answered by Anonymous
7

Answer:

Explanation:

छोटे भाई को पढ़ाई मैं परिश्रम

करने की शिक्षा देते हुए पत्र ।

प्रिय नमन

चिरंजीवी रहो ।

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि तुम पढ़ाई में तो अच्छे हो ही लेकिन तुम्हें थोड़ा सा और परिश्रम करना चाहिए । क्योंकि परिश्रम करना कोई बुरी बात नहीं है , बल्कि परिश्रम करने से लोग और भी आगे बढ़ते हैं । इसलिए परिश्रम को अपनी कदम कि पहली सीढ़ी बना लो । अगर तुम इसी प्रकार और परिश्रम करते रहोगे । तो सफलता तुम्हें जल्दी मिलेगी । और तुम पढ़ाई में भी बहुत अच्छे बन जाओगे । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा बड़ा भाई

नेतन

Similar questions