Hindi, asked by jharaghu33, 9 months ago

Chhote bhai ko Samay ke sadupyog ke bare mein batate Hue Patra likhiye ​

Answers

Answered by kishunkumar87kishun
10

Answer:

प्रिय भाई सुनील,

शुभाशीर्वाद!

कल माताजी का पत्र प्राप्त हुआ। यह पढ़कर दुख हुआ कि इस वर्ष की परीक्षा में तुम्हें बहुत कम अंक प्राप्त हुए हैं। मुझे यह पता चला है कि इस वर्ष तुमने परिश्रम नहीं किया। इसी का यह परिणाम हुआ है। प्रिय अनुज, जीवन में परिश्रम का बहुत महत्त्व है। परिश्रम के अभाव में कोई कार्य पूरा नहीं होता। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। भाग्य के भरोसे रहने वाले लोग बाद में पछताते हैं । परिश्रमी व्यक्ति को सदैव सुखद परिणाम मिलता है।

प्रिय भाई, समय संसार का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक है। प्रकृति के सारे क्रिया-कलाप समय के अनुसार संपन्न होते हैं। अतः समय के महत्त्व तथा मूल्य को समझो क्योंकि बीता हुआ समय पुनः वापस नहीं आता। समय के सदुपयोग में ही जीवन की सार्थकता है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम समय के महत्त्व को अवश्य समझोगे तथा परीक्षा की तैयारी में समय का सदुपयोग करके अपने जीवन को सफलता के शिखर पर ले जाओगे।

तुम्हारा अग्रज

शरद

Answered by jkvaidya19788
5

Answer:

Explanation:

26 सेक्टर, भाटिया निवास,

शिमला,

दिनांक 05-01-2019.

प्रिय अंशु,

हम सब यंहा ठीक है, और आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे. तुम्हारा हॉस्टल की और कॉलेज की नई शुरुवात होने वाली है. तुम बड़े हो गए हो इसलिय इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हे समय के महत्व के बारे में बताना चाहता हूँ। समय हमारे जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होता है इसे कभी व्यर्थ नही जाने देना ,अगर एक बार समय निकल गया कभी वापिस नहीं आएगा। अच्छे अंक प्राप्त करना और अपना समय अच्छे कामो को देना। यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो, समय का सदुपयोग करना सीखो। मेरी बातों को समझना को अम्ल करना।अपना ध्यान रखना।

तुम्हारा भाई,

मुकेश.

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/4360300#readmore

Similar questions