Chhote bhai ne apni padhaai ka time table banaa banate samay kya kya socha aur FIR uska Palan Kyon nahin kar Paya
Answers
छोटे भाई ने अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल बनाते समय क्या-क्या सोचा और फिर उसका प्लान क्यों नहीं कर पाया ?
यह प्रश्न बड़े भाई साहब स्पर्श भाग लिया गया है:
बड़े भाई द्वारा बुरी तरह डांटे जाने पर छोटे भाई ने बहुत सोचा और अपनी पढ़ाई-टेबल
बनाने का विचार किया और टाइम टेबल बनाते समय सोचा की वह दिन रात मेहनत करेगा और पढ़ाई में मन लगाएगा | बड़े भाई को कोई शिकायत नहीं देगा |
जैसे ही उसने टाइमटेबल का पालन करना चाहा उसे खेलकूद की याद आने लगी। अपने ही टाईम टेबिल का पालन नहीं कर पाया क्योंकि पढ़ाई के समय उसे खेल के हरे-भरे मैदान, फुटबॉल, बॉलीबॉल और मित्रों की टोलियाँ अपनी ओर खींच लेते थे। इस कारण छोटा भाई टाइम टेबल बनाकर भी उसका पालन नहीं कर पाया |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16210883
Katha nayak ne time table kyu banaya from badey bhai sahab hindi
स्पर्श भाग 2
बाबांचा मला कळलेला अर्थ…
बाबा म्हणजे अपरिमित कष्ट करणारं शरीर,
बाबा म्हणजे अपरिमित काळजी करणारं मन..
स्वतःच्या इच्छा आकांशा बाजूला ठेवून,
मुलांसाठी झट