chhote parivaar ke sukh dukh par essay in hindi
Answers
Answered by
29
छोटा परिवार- सुखी परिवार होता है। इसके विषय में जब हम विचार करते हैं, तो यह अवश्य देखते हैं कि छोटा परिवार समाज का सम्मानीय और प्रतिष्ठित परिवार होता है। इसके लिए उतनी मात्रा में भोजन, वस्त्र आवास, चिकित्सा, मनोरंजन, स्वास्थ्य, ज्ञान विज्ञान, शिक्षा आदि की आश्वयकताएँ उतनी नहीं पड़ती हैं, जितनी कि बड़े परिवार को पड़ती है। इस तरह से छोटे परिवार के द्वारा ने केवल पारिवारिक अपितु सामाजिक और राष्ट्रीय बचत और उन्नति होती है। यह एक प्रकार के राष्ट्र और समाज के विकास का सूचक और आधार सिद्ध होता है।
छोटे परिवार को सुखी और सम्पन्न कैसे रखा जा सकता है, यह एक विचारणीय प्रश्न है। छोटे परिवार को सुखी रखने के लिए हमें सर्वप्रथम जनसंख्या पर लगाम लगानी चाहिए। जिस परिवार की जनसंख्या सीमित और कम होगी, वह परिवार सचमुच में छोटा और सुखी परिवार होगा। छोटा परिवार और सुखी परिवार बनाने के लिए हमें सरकारी कार्यक्रमों को अपनाना पड़ेगा। सरकारी योजनाओं को समझते हुए इसके विषय में अनेक प्रकार से सम्पर्क करना होगा। छोटे परिवार को सुखी परिवार रखने के लिए हमें परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं को अपनाते हुए इसके कई आवश्यक पहलुओं के विषय में व्यक्तिगत रूप से जानकारी हासिल करनी चाहिए। छोटे परिवार को सुखी परिवार बनाये रखने के लिए हमें दैवीय इच्छा और अन्धविश्वासों को त्यागना होगा। छोटा परिवार सुखी परिवार तभी सम्भव होगा, जब हम शिक्षित, बड़ी आयु में विवाह और सन्ततिनिग्रह के उपायों पर विचार करते हुए इसे अपनाएंगे। इस प्रकार से छोटा परिवार सुखी परिवार बनते हुए समाज का एक आदर्श और प्रेरणादायक स्तम्भ सिद्ध हो सकता है, जो आज की सबसे पहली आश्वयकता है।
छोटे परिवार को सुखी और सम्पन्न कैसे रखा जा सकता है, यह एक विचारणीय प्रश्न है। छोटे परिवार को सुखी रखने के लिए हमें सर्वप्रथम जनसंख्या पर लगाम लगानी चाहिए। जिस परिवार की जनसंख्या सीमित और कम होगी, वह परिवार सचमुच में छोटा और सुखी परिवार होगा। छोटा परिवार और सुखी परिवार बनाने के लिए हमें सरकारी कार्यक्रमों को अपनाना पड़ेगा। सरकारी योजनाओं को समझते हुए इसके विषय में अनेक प्रकार से सम्पर्क करना होगा। छोटे परिवार को सुखी परिवार रखने के लिए हमें परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं को अपनाते हुए इसके कई आवश्यक पहलुओं के विषय में व्यक्तिगत रूप से जानकारी हासिल करनी चाहिए। छोटे परिवार को सुखी परिवार बनाये रखने के लिए हमें दैवीय इच्छा और अन्धविश्वासों को त्यागना होगा। छोटा परिवार सुखी परिवार तभी सम्भव होगा, जब हम शिक्षित, बड़ी आयु में विवाह और सन्ततिनिग्रह के उपायों पर विचार करते हुए इसे अपनाएंगे। इस प्रकार से छोटा परिवार सुखी परिवार बनते हुए समाज का एक आदर्श और प्रेरणादायक स्तम्भ सिद्ध हो सकता है, जो आज की सबसे पहली आश्वयकता है।
Similar questions