Chidiya Ki seekh poem in Hindi lekhak RC Prasad Singh se kya perna milti hai
Answers
Answered by
1
Answer:
Unity - एकता
9368365655 - wp no.
download Doubtnut for best study.
Explanation:
पक्षियों का एक साथ मिलजुल कर रहना एकता को प्रदर्शित करता है ,एक साथ खाना एकता को प्रदर्शित करता है इसलिए चिड़िया की सीख कविता से हमें यह सीख मिलती है कि हमें मिल जुल कर रहना चाहिए ।एकता में अनेकता ।
Answered by
2
"चिड़िया " कविता में कवि आर. सी. प्रसाद चिड़िया के माध्यम से प्रेम- प्रिती की रीत सीखने की प्रेरणा देते है।
- पीपल की ऊंची डाल पर बैठी चिड़िया हमें मिलजुलकर रहना सिखाती है।
- वन में जितने पंछी है सभी एक साथ रहते है , कोयल, काक , चातक, हंस तथा शुक।
- पूरा आसमान इन पक्षियों का घर है, वे जहां चाहते है वहां जाते है।
- इन पक्षियों के मन में किसी प्रकार का लोभ नहीं , मन में कोई पाप नहीं, जग का सारा माल लूटने की चाह नहीं है ।
- ये पंछी गगन में निर्भय होकर घूमते है , किसी और की कमाई से अपना पेट नहीं भरते।
Similar questions