Chini Saman ka bahishkar karte hue do Dosto ke beech samvad likhiye
Answers
Answer:
सोनू : मोनू एक बात बताओ तुम्हें लगता है क्या हमें चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए|
मोनू: हाँ, सही कह रहे हो हमें कोई भी चीनी सामान नहीं खरीदना चाहिए |
सोनू : सारा लाभ तो यह चीनी कम्पनियां ले जाती है |
मोनू: हमें कुछ नहीं मिलता और यह चीनी मॉल जल्दी खराब हो जाता है |
सोनू : मुझे तो चीन देश ही अच्छा नहीं लगता जब से उसने बहार का साथ नहीं दिया था |
मोनू: किस बारे में बोल रहे हो |
सोनू : उस समय की बात जब चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया था , और भारत का नहीं मैंने उसी दिन सोच लिया मैं चीनी सामान ना खरीदूंगी ना इस्तेमाल करूंगी|
मोनू: सही बोल रहे हो , चीनी समान लेना ही नहीं बिलकुल अपने देश के सामान इस्तेमाल करेंगे |
सोनू : चीनी सामान के बहिष्कार अभियान का भरपूर समर्थन किया जाना चाहिए।
मोनू: जब हम चीन का सामान खरीदना बंद कर देंगे तो दुकानदार भी सामान लेना बंद करेंगे , जब तक हम खरीदेंगे, तब तक दुकानदार भी चीन का सामान बेचने के लिए रखेगा|
Answer:
its explain it clearly