Hindi, asked by sudhadevi1234gomoh, 10 months ago

Chinta ka do do paryayvachi shabd​

Answers

Answered by Cosmique
21

Answer:

चिंता के दो पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित हैं

1)फ़िक्र

2)तिवान

आशा है यह उत्तर आपके लिए लाभदायक होगा

Answered by bhatiamona
0

Chinta ka do do paryayvachi shabd​

चिंता के दो पर्यायवाची शब्द ?

चिंता के दो पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं :

चिंता : फ्रिक, धुन, रंज, दुख, परेशानी, उलझन, उहापोह

व्याख्या :

हिंदी भाषा में एक ही अर्थ से संबंध रखने वाले अनेक शब्द होते हैं, जो उसी शब्द का समान अर्थ लिये होते हैं। इसलिए पर्यायवाची शब्द को समानार्थी शब्द भी कहते हैं। यह शब्द किसी शब्द के स्थान पर प्रयोग किए जा सकते हैं। हिंदी में पर्यायवाची शब्दों का उपयोग आम है और ये भाषा में विविधता प्रदान करते हैं।

किवाड़ : पट, कपाट

अम्मा : माँ, माता, जननी।

पर : किंतु, परंतु, पंख

चिडिया : खग, विहग, अंडज

आँख : नयन, लोचन, नेत्र

कपड़ा : वस्त्र, अम्बर, चीर

जमीन : धरती, भूमि, भूखंड

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/10087682

बादल के पर्यायवाची शब्द क्या क्या है?​

https://brainly.in/question/20099133

शीश का पर्यायवाची शब्द​?

Similar questions