Hindi, asked by shrivardhanpatil86, 3 months ago

chitra kiska nam rha​

Answers

Answered by rishagope29
1

Answer:

in the era of mahabhart

Explanation:

no need to explain

Answered by franktheruler
0

चित्रा एक चित्रकार का नाम था

  • दो कलाकार नामक कहानी में लेखिका ने दो सहेलियों का जिक्र किया है। चित्रा व अरुणा छह माह से छात्रावास में साथ रहती थी।
  • चित्रा ने एक दिन एक भिखारिन को अपने दो बच्चों के साथ सड़क के किनारे बैठे देखा। यह दृश्य उसे मार्मिक लगा व उसने उन तीनों को अपनी चित्रकारी में ढाल दिया।
  • चित्रा चित्रकारी के संदर्भ में देश से बाहर जाना चाहती थी व उसे अनुमति भी मिल गई।
  • कुछ वर्षों बाद जब चित्रा भारत लौटी वह सफलता की ऊंचाइयां छू चुकी थी। उसने अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाई , उस प्रदर्शनी में उसने वहीं भिखारिन वाली तस्वीर भी लगाई जिससे उसने लाखो रुपए कमाए थे।
  • अरुणा जब प्रदर्शनी देखने आयी तब उसके साथ दो बच्चे थे , चित्रा के पूछने पर अरुणा ने बताया कि ये दोनों तुम्हारे चित्र के वहीं दो बच्चे है, इनके बारे में तुम्ही ने मुझे बताया था, मै इन्हे अपने घर ले आयी तब ये मेरे साथ ही है।
Similar questions