Hindi, asked by bas2, 1 year ago

chitra varnan of a railway station

Answers

Answered by mchatterjee
32
रेलवे स्टेशन रेलगाड़ियों के रुकने का एवं यात्रियों के लिए ट्रैन या रेल पर चढ़ने उतरने का स्थान होता है।

वाराणसी रेल मंडल के तहत मऊ-भटनी रेलखंड पर ए श्रेणी में शुमार बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे कंट्रो¨लग उपकरण भी अपग्रेड होने लगे हैं। इस कड़ी में बिल्थरारोड रेलवे कंट्रोल रूम में बुधवार को न्यू ट्रेन लोकेशन ट्रैकर मशीन लगाई गई जो रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में काफी सहायक होगा। स्टेशन अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि पुराने टोकल लेस ब्लाक यंत्र के दोनों सेक्शन की मशीन को हटाया जा रहा है। इसके तहत दोनों सेक्शन के लिए यूएफएसबीआईई (यूनिवर्सल फेल-सेफ ब्लाक इंटरफेस इक्यूपमेंट) का नया उपकरण लगाया गया है। जो जल्द ही संचालित हो जाएगा।

इससे बिल्थरारोड-लार एवं बिल्थरारोड-किड़िहिरापुर रेल खंड पर परिचालित विभिन्न ट्रेनों का सही लोकेशन एवं रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेनों के चक्कों की संख्या एवं बोगियों तक की संख्या पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही इससे ट्रेनों को स्टेशन पर रिसीव करने एवं पास करने में सहूलियत मिलेगी।
Answered by Priatouri
13

रेलवे स्टेशन एक ऐसी जगह होती है जहां से हमें अन्य स्थानों पर जाने के लिए रेलगाड़ियां मिलती है I रेलवे स्टेशन पर कई सारे प्लेटफार्म होते हैं I रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरी भी होती हैं जिन पर रेल चलती है I रेलवे स्टेशन पर एक रेलवे मास्टर कुछ पुलिस तथा एक सूचना बूथ भी होता है I रेलवे स्टेशन पर कई सारी छोटी-छोटी दुकानें भी होती हैं और बैठने के लिए कुछ कुर्सियां भी होती हैं I रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए वहां पर शौचालय भी होता है I

Similar questions