Hindi, asked by tanmayjana7333, 1 year ago

Chitra varnan on holi ?

Answers

Answered by priyanka95
126
इस चित्र में बच्चे रंग लगाते दिखाई दे रहे है. सभी होली के रंगों में मग्न है. सभी ख़ुशी से 
होली खेल रहे है. सभी के हाथो में पिचकारी है. सभी बड़े, बूढ़े ,बच्चे होली के रंगों में खो गए है . 
सभी एक दुसरे पर    पानी गिरा रहे है. सभी मस्ती से झूम उठे है. 
Answered by Priatouri
12

चित्र वर्णन।

Explanation:

दिया गया चित्र होली का चित्र है।

इस चित्र में कुछ बच्चे होली का त्योहार मनाते दिखाई दे रहे हैं।

इस चित्र में कुछ बच्चों ने अपने हाथ में पिचकारी ले रखी है जिसमें रंग का पानी भरा हुआ है।

दिए गए चित्र में एक बच्चा ढोलक बजाता और एक छोटी लड़की नाचते हुए दिखाई दे रही है।

होली का यह त्यौहार सभी को भूत पसंद होता है और बच्चे इस त्यौहार में विशेष रूचि रखते हैं।

और अधिक जानें:

चित्र वर्णन

brainly.in/question/18176120

Attachments:
Similar questions