Hindi, asked by tushartrivedi1, 11 months ago

Chitra varnan on yoga in Hindi​

Answers

Answered by goodstudent456
11

Answer:

yoga on hindi

Explanation:

21 जून 2015 को पूरे विश्व भर में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। योग एक प्राचीन कला है जिसकी उत्पत्ति भारत में लगभग 6000 साल पहले हुई थी। पहले समय में, लोग अपने दैनिक जीवन में योग और ध्यान, पूरे जीवन भर स्वस्थ और ताकतवर बने रहने के लिए किया करते थे। फिर भी, इस भीड़ वाले व्यस्त वातावरण में योग करना दिन प्रति दिन कम होता जा रहा है। योग बहुत ही सुरक्षित क्रिया है और किसी के भी द्वारा किसी भी समय की जा सकती है, यहाँ तक कि इससे बच्चे भी लाभ ले सकते हैं।

योग वह क्रिया है, जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है। पहले समय में योग का अभ्यास ध्यान की क्रिया के साथ किया जाता था। योग सांस लेने के अभ्यास और शारीरिक क्रियाओं का जोड़ है। योग व्यवस्थित, वैज्ञानिक और परिणाम दोनों शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के सुधारों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

Answered by Priatouri
4

योग शिविर चित्र वर्णन

Explanation:

  • दिया गया चित्र एक योग शिविर का है।
  • इस योग शिविर में  बैठा एक ऊँचे मंच पर बैठा है जबकि बाकी सारे लोग जमीन पर आसान लगाकर बैठे हैं।
  • योगगुरु जैसे जैसे आसान कर रहा है वैसे ही आसान बाकी लोग भी कर रहे हैं।
  • कुछ लोग शिविर में सुरक्षाकर्मी हैं जो किसी भी व्यक्ति के आगमन से पहले उनकी जांच कर रहे हैं ।

और अधिक जानें:

चित्र वर्णन : {five sentences} [for class 9]​

https://brainly.in/question/11808088

Similar questions