Hindi, asked by sunilkachoor6597, 8 months ago

Chitrkla prtiyogita par prativedan

Answers

Answered by hetanshi1806
0

Explanation:

जमुआअंचल क्षेत्र के नेहरू पब्लिक उच्च विद्यालय द्वारपहरी में कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 140 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगी छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों, ऐेतिहासिक इमारतों, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय ध्वज तथा रंगोली से संबंधित दृश्यों को उकेरने का कार्य किया। प्रधानाध्यापक राजकिशोर बर्मा ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के साथ बच्चों में चित्रकला के प्रति रुझान विकसित करने के लिए समय-समय पर भाषण, खेलकूद, निबंध, लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय समिति की ओर से पुरस्कृत भी किया जाता है। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र की ओर से प्रथम स्थान बिक्की कुमार एवं छात्रा में शिवानी कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं छात्र में द्वितीय स्थान पप्पू कुमार, छात्रा में पूनम कुमारी तृतीय स्थान पर छात्र उमेश कुमार छात्रा विनीता कुमारी रही। जिसे विद्यालय समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। सफल बनाने में सहयोगी शिक्षक रवीन्द्र कुमार, पप्पू का सराहनीय योगदान रहा।

चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राएं।

plz cross check

thank you

Similar questions