chori ke sambandha me mahatma gandhi ke vichar kiya the
Answers
Answered by
0
चोरी के संबंध में महात्मा गांधी के ये विचार थे :
- महात्मा गांधीजी ने अपने निबंध चोरी और प्रयश्चित में चोरी के संबंध में अपने विचार प्रकट किए थे।
- उनका मानना था कि चोरी करना बुरी बात हैं। चोरी करना भले ही आसान लगता हैं परन्तु उसका नतीजे बहुत बड़ा होता हैं , उससे सिर्फ हानि ही होती हैं। इसलिए हमें चोरी नहीं करनी चाहिए , अच्छी आदतें डालनी चाहिए , बुरी आदतें और बुरे लोगों से दूर रहना चाहिए।
- उनके मुताबिक चोरी की लत बहुत बुरी होती हैं एक बार लगने जाए तो बहुत मुश्किल से छूटती हैं । इससे बस प्रयश्चित करके ही निकल सकते हैं।
Similar questions