Hindi, asked by labi9580, 1 year ago

Chudiya kitne prakar ki hoti hai

Answers

Answered by mihirsagar
19
चुरिया कई प्रकार की होती है जैसे -
1.लाख(शिशे) से बनी हुई
2.प्लास्टिक से बनी हुई
3.फाईबर अथवा प्लास्टिक में मिली हुई कि प्रकार की के जो से बनी हुई।

mihirsagar: कई प्रकार कि चीजें
Answered by kirankaurspireedu
0

Answer:

वैसे तो चूड़ियां कई प्रकार की होती है और उनके अलग-अलग उपयोग हैं अलग-अलग सेक्टर में काम आती है मुख्य रूप से चूडीयां दो प्रकार की होती हैं  सीधी चूड़ीयां जो चूड़ियां घड़ी की सुई की दिशा में घूमाते हुए कसी जाए उन्हे सीधी चूड़ियां  कहते हैं।लाख की चूड़ियाँ लाख नामक पदार्थ से बनती हैं। पहले लाख को गर्म करके पिघलाया जाता है। फिर लकड़ी की चौखट पर उसे सलाख के समान पतला करके चूड़ी का आकार दिया जाता है। तत्पश्चात् गोल बेलन जैसे गुटके मैं डालकर उन्हें सही आकार देकर रंगा जाता है ।

Explanation:

हाथों में इसे पहनने के बाद फिर चूड़ी को गोल गोल घुमाते हुए कलाई में डालें. एक बार अंगूठे की हड्डी को चूड़ी जैसे ही पार कर ले उसे कलाई तक लाना आसान हो जाता है. इसके बाद आप ग्लव्स या थैली को निकाल लें. इससे आप कांच या मेटल दोनों ही चूड़िया पहनी सकती हैं.लाख की इन चूड़ियों का महत्व खास तौर पर करवा चौथ, दीपावली तथा मांगलिक कार्यों में बहुत अधिक रहता है। फिलहाल फैशन में मेहरून, कत्थई, सफेद, लाल व चटनी रंग की चूड़ियों की माँग ज्यादा है। और लाख निर्माण का काम किया जाता है पीपल, बेर, खाखरा और धावड़े के पेड़ों पर पाए जाने वाले एक खास किस्म के कीड़े से।

#SPJ2

Similar questions