Chunav par Charcha karte hue do Mitro ke beech samvad likhe
Answers
दो मित्रों के बीच चुनाव के बारे में सवांद
Answer:
रामू .:चुनाव आने वाले है|
रमेश.:हां,जी चुनाव आने वाले है|
रामू .:अब देखना रोज़ कितने उम्मीदवार वोट मांगने आएंगे|
रमेश..:सही कहा, चुनाव से पहले प्रचार करने आएंगे|
रामू ..:चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करते है और अच्छे से बात करते है |
रमेश.:सबको ऐसे बोलते है हमें वोट दो हम आपके काम करवा देंगे |
रामू ..:सही कह रहे हो, और जब जीत जाते है भूल जाते है |
रमेश.:.: इस बार मैंने कह देना आप काम करेंगे तो वोट मिलेगा आपको नहीं तो नहीं |
रामू .. हर बार झूठ बोलकर वोट लेने आते हैं । फिर पांच साल बाद याद करते हैं जब फिर से चुनाव आते है |
सिया: रिया क्या तुम्हे पता हैं हमारे देश में चुनाव आने वाले है|
रिया: हाँ, मुझे अखबारों की सुर्खियों से पता चला I
सिया: अच्छा, मुझे तो मेरे पिताजी से पता चला की चुनाव की परिक्रिया शुरू हो गयी हैं
रिया: अब तो हर रोज़ उम्मीदवार वोट मांगने आएंगे|
सिया: यह प्रचार चुनाव का ही एक रूप है I
रिया: तुम्हे याद है पिछले चुनावो में उम्मीदवारों ने चुनाव जितने के लिए कितने पापड़ बेले थे I
सिया: हाँ, पर ये सब इनके जितने के पेंतरे हैं, जैसे चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करना, गाँवों शहरों का दौरा करना और लोगो की परेशानिओ को ख़त्म करने का वादा करना I
रिया : सही कह रही हो, और जब जीत जाते है तो भूल जाते है देश की जनता को, जो उन्हें जिताती हैं |
सिया: पर शायद इस बार देश की सरकार बदल जाये और उमीदवार देश की जनता के हित में काम करे I
रिया: में भी यही आशा करती हूँ I
सिया: चलो अभी में चलती हूँ फिर मिलते हैं I
रिया: बिलकुल. अपना ध्यान रखना I