India Languages, asked by ishikapatidar8246, 1 year ago

Cigarette ke fayde hindi kavita jiske lekhak agyat hain

Answers

Answered by Anonymous
2

मेरा मानना हैं की सिगरेट /बीड़ी पीने से तीन फायदे हैं पहला घर में चोरी नहीं होती ,दूसरा कुत्ता नहीं काटता और तीसरा बुढ़ापा नहीं आता !

वैसे ये नशा युवा अवस्था में जब लड़के कॉलेज या स्कूल में पढ़ने जाते हैं तब वह कुछ अनुभवी और वरिष्ठ पीने वाले कुछ उल्हाना देते हुए इसका चस्का लगवाते हैं या किसी किसी के परिवार में पीने का चलन होने से या फिर जुआ आदि खेलने के कारण साथियों के साथ पीने की लत लगती हैं. पहले स्वीकारिता नहीं होती और फिर आदत बन जाती हैं.

इस विषय पर आने के पहले यदि हम तम्बाखू में पाया जाना वाला घातक तत्व के बारे में जान ले तो हमें उससे फायदा और नुक्सान का ज्ञान हो जाएगा तो हम स्वयं आत्मचिंतन ,मनन कर निरयण ले सकेंगे. वैसे फायदा बहुत हैं यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं हैं मात्र आपको पढ़ने का लालच दे रहा हूँ.

जब हम निकोटीन के बारे में सोचते हैं, तो हम अक्सर इसे तम्बाकू और धूम्रपान से जोड़ते हैं. निकोटीन एक हानिकारक पदार्थ है जो सिगरेट को घातक बना देता है. इसके अतिरिक्त, निकोटीन धूम्रपान के कैंसर के कारणों से जुड़ा है, जो शरीर के लिए हानिकारक है. बड़ी मात्रा में लिए जाने पर निकोटीन एक हानिकारक पदार्थ होता है, जो वास्तव में कुछ महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को पैदा करता है.

हालांकि, निकोटीन बलगम, निकोटीन पैचेस और अन्य निकोटीन वैकल्पिक का इस्तेमाल, तम्बाकू और धूम्रपान करने वालों को इस आदत से छुटकारा दिलाने के अच्छा विकल्प है. निकोटीन से नशे की लत लगती है. इस प्रकार, कैफीन की तुलना में निकोटीन अधिक खतरनाक है.

Hope it help

Mark as brainliest

Similar questions