Hindi, asked by MeenakshiSahu, 1 year ago


Class 10th Cgbse

नर्मदा सूख जायेगी तो हम लोगकैसे बच सकेंगे? वनवासी स्त्री द्वारा ये बात क्यों कही गयी?​

Answers

Answered by shishir303
5

नर्मदा नदी सूख जाएगी तो हम लोग कैसे बच सकेंगे? वनवासी जी द्वारा यह बात इसलिए कही कही गई क्योंकि नर्मदा नदी का उनके जीवन में बेहद महत्व रहा है। नदियां हमेशा सांस्कृतिक धरोहर रही हैं। वे धार्मिक आस्था का प्रतीक होने के साथ-साथ जीवनदायिनी भी हैं। नदियों से मिलने वाले जल के कारण ही उसके आसपास की संस्कृति विकसित होती है। फसल, प्राकृतिक सौंदर्य, नगर, गाँव कस्बे आदि नदियों के किनारे विकसित होते हैं। यदि नर्मदा नदी सूख जाएगी तो उसके आसपास की संस्कृति भी नष्ट हो जाएगी और कोई नहीं बचेगा इसीलिए वनवासी स्त्री ने ऐसी बात कही।

Similar questions