Hindi, asked by Punam211, 2 months ago

class 6 Chapter 23-akshar hi akshar.च. अक्षरों का महत्व क्या है ?उ.छ. अक्षरों के द्वारा किसका प्रचार-प्रसार हो रहा है ?​उ.plz say me answer...

Answers

Answered by shishir303
0

¿ अक्षरों का महत्व क्या है ? अक्षरों के द्वारा किसका प्रचार-प्रसार हो रहा है ?

✎... अक्षरों का बेहद महत्व है। अक्षरों को जोड़-जोड़कर ही शब्द का निर्माण होता है। शब्दों को जोड़कर भाषा का निर्माण होता है। भाषा बनने से हम अपनी बात लिखकर कह सकते हैं। भाषा से ही साहित्य की रचना होती है। साहित्य में ही ज्ञान समाया होता है।

अक्षरों के कारण ज्ञान का प्रचार-प्रसार होता है। क्योंकि अक्षरों से ही भाषा बनती है, और भाषा से साहित्य रचित होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions