Hindi, asked by reenabiswas1985, 9 months ago

Class: 6
Subject: HINDI
Teacher’s Name: SONI
Chapter No. 1 & Name -पुष्प की अभिलाषा part 3_of_4
Assignment/होमवर्क: Watch the video and use your textbook to complete the assignment given below
वीडियो देखे और होम वर्क करने के लिए अपने किताब का इस्तेमाल करें।

प्रश्न 1. इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए ।
(क) फूल किसके गहनों में नहीं गुंथना चाहता ?
उत्तर 1. फूल सुरबाला के गहनों में नहीं गुंथना चाहता ।
(ख) फूल अपने किस सौभाग्य की बात करता है ?
उत्तर 2. फूल देवों के सिर पर चढ़ाए जाने के सौभाग्य की बात करता है ।
(ग) फूल किस पथ पर डाल दिए जाने का आग्रह करता है ?
उत्तर 3. फूल देश - रक्षा हेतु जाने वाले सैनिकों के पथ पर डाल दिए जाने का आग्रह करता है ।
(घ) फूल माली से क्या प्रार्थना करता है ?
उत्तर 4. फूल माली से प्रार्थना कर रहा है कि वह उसे तोड़ कर देश की रक्षा हेतु जाने वाले सैनिकों के मार्ग में डाल दे ।
(ड.) इस कविता द्वारा कवि क्या संदेश देना चाहता है ?
उत्तर 5. इस कविता द्वारा कवि लोगों में देशभक्ति और बलिदान की भावना का संदेश देना चाहता है ।
(च) पुष्प के माध्यम से कविता में किसकी इच्छा प्रगट की गई है ?
उत्तर 6. इस कविता में पुष्प के माध्यम से यह बताया गया है कि जो वीर देश पर बलिदान होते हैं, हम उनकी सेवा में कुछ कर सकें , यही हमारे लिए सबसे गर्व की बात है।
प्रश्न 2. इन प्रश्नों के दीर्घ उत्तर लिखिए ।
(क) कविता में पुष्प क्या -क्या नहीं चाहता ?
उत्तर 1. इस कविता में पुष्प सुरबाला के गहनों में नहीं गुंथना चाहता है , वह प्रेमी द्वारा प्रेमिका के लिए बनाई गई माला में नहीं बिंधना चाहता, वह सम्राटों के शव पर नहीं डाला जाना चाहता और न ही वह देवों के मस्तक पर चढ़ाया जाना चाहता है।
(ख) मातृभूमि पर शीश चढ़ाने से कवि का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर 2. मातृभूमि पर शीश चढ़ाने से कवि का तात्पर्य है कि देश में संकट या आक्रमण की स्थिति में जो सैनिक युद्ध में भाग लेने जाते हैं, वे देश के लिए स्वयं का बलिदान करने को तत्पर रहते हैं ।
(ग) निम्नलिखित पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए -
मुझे तोड़ लेना बनमाली,
उस पथ पर देना तुम फेंक ।
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने ,
जिस पथ जावें वीर अनेक ।।
उत्तर 3. आशय - कवि माली से कह रहा है कि हे वनमाली ! तुम मुझे तोड़कर देश की रक्षा में जा रहे सैनिकों के मार्ग में फेंक देना ।



Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

I don't understand what you are saying because answers are already given so if you want the answers in a better way then you can follow me and give thanks to your helpers.

Answered by daisydaniel020
2

Answer:

answer are given along with the questions

Humble request:

if you think that my answer is better than others.

please make me a brainliest so that I can help you more faster ☺️☺️

Similar questions