CO2 तथा पानी जैसे पदार्थ कोशिका से कैसे अंदर तथा बाहर जाते हैं? इस पर चर्चा करें।
Answers
CO2 by diffusion and Water by osmosis
उत्तर :
CO2 तथा पानी जैसे पदार्थ कोशिका से विसरण(Diffusion) प्रक्रिया के द्वारा अंदर तथा बाहर जाते हैं।
अणु अथवा कणों का अधिक सांद्रता वाले स्थान से कम सांद्रता वाले स्थान की ओर जाने की क्रिया को विसरण कहते हैं।
CO2 एक कोशीय अपशिष्ट है जिसे कोशिका से बाहर निकालना आवश्यक है। जब कोशिका में CO2 की मात्रा बढ़ जाती है तो उसकी सांद्रता वातावरण में मौजूद CO2 की सांद्रता से बढ़ जाती है। जैसे ही कोशिका के अंदर और बाहर CO2 की सांद्रता में फर्क आता है वैसे ही अधिक सांद्रता से कम सांद्रता की ओर विसरण द्वारा कोशिका से CO2 बाहर निकल जाती है।
पानी(जल) का अंदर तथा बाहर जाना भी विसरण के नियमों के अनुसार कार्य करता है। जब वर्णात्मक परागम्य झिल्ली(selectively permeable membrane) से पानी के अणुओं की गति होती है तो उसे परासरण(Osmosis) कहते हैं। पानी के अणु वर्णात्मक परागम्य झिल्ली से अधिक सांद्रता से कम सांद्रता वाले पानी की ओर गति करते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।