Coaching centre essay in hindi
Answers
Answered by
18
आजकल के मां-बाप के लिए बच्चों को ट्यूशन दिलवाना एक फैशन सा बन चुका है । कुछ मां-बाप के लिये तो यह मजबूरी भी है क्योंकि वे अपने बच्चों का होमवर्क पूरा नहीं करवा सकते है ।
इसके अतिरिक्त, उनको गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों में कोई महारत हासिल नहीं होती । अत: उनको अपने बच्चों को इन दोनों (और कई अन्य) विषयों को सिखाने हेतु प्रोफेशनल ट्यूटरों का इन्तजाम करना ही पड़ता है ।
सभी बच्चे ट्यूशन पढ़ते हैं । यह महानगरों में तो एक प्रवृति सी हो गई है । अर्द्धशहरी इलाकों में भी भारी तादाद में ट्यूशन सैन्टर खुलते जा रहे हैं । हमने यह पाया है कि बच्चा ट्यूटर के बिना अपने आप को असहाय और असुरक्षित महसूस करता है ।
Similar questions