comp on my mother in hindi
Answers
Answer:
add these points to make the essay
(1) मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां है.
(2) मां ने ही मुझे जन्म दिया है और मेरे लिए अनेक कष्ट सहे है फिर भी वह खुश रहती हैं
(3) मेरी मां मुझे बहुत प्यार करती है और रोज स्कूल जाने के लिए तैयार करती है.
(4) वह रोज मुझे सुबह शाम प्यार से खाना खिलाती है.
(5) मेरी मां मेरे साथ साथ पिताजी और उनके माता-पिता का भी ख्याल रखती है.
(6) मां मुझे रोज नई शिक्षाप्रद बातें बताती है साथ ही सही और गलत में फर्क करना भी सिखाती है.
(7) मां हमेशा परिवार की खुशी में ही खुश रहती है वह अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगती.
(8) वह घर में आने वाले सभी मेहमानों से अच्छा व्यवहार करती है.
(9) आधुनिक समाज वह नौकरी करने के साथ-साथ घर परिवार भी चलाती है.
(10) मेरी मां हर परिस्थिति से लड़ना जानती है वह बहुत ही दयालु और सबसे अच्छी मां है.
hope it hepls
please thank
please mark brainliest