Computer ke Bina jivan Bina jivan ki Kalpana asambhav si Ho Gai hai uska pura answer
Answers
कंप्यूटर के बिना जीवन की कल्पना असंभव हो गई है :
यह सत्य है , कंप्यूटर के बिना जीवन की कल्पना असंभव हो गई है | आज के समय में सभी काम आसानी से कंप्यूटर में हो जाते है | कंप्यूटर में काम करने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है |
यदि कंप्यूटर न होता तो हमें हर काम करने में बहुत समय लगता | कंप्यूटर पिछले दशक से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। हमारी दिनचर्या से लेकर हमारे कार्यालय के कार्यों में कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके बिना आज कल जीवन असम्भव सा बन गया है।
कंप्यूटर का उपयोग छोटे-छोटे घरेलू कार्यों जैसे कि आवेदन पत्र लिखना, कंप्यूटर में खेलना, मनोरंजन इत्यादि से लेकर बड़े-बड़े कार्यों जैसे , घरों, बड़ी इमारतों, पुलों के नक्शे बनाना, कार्यालय में पत्र लिखना इत्यादि । अब कंप्यूटर के बिना जीवन की कल्पना असंभव हो गई है |