Computer ke upyog par pita or putra ke beech sambad in hindi only
Answers
बेटा -। पापा क्या आपको भी पता। किकॉप्रू कंप्यूटर के कितने अनुप्रयोग है
पिता - क्या क्या अनुप्रयोग है इसके बेटा
बेटा - पिता जी कंप्यूटर की सहायता से कोई भी बड़ी से बड़ी संख्या को हल के सकते है
और कंप्यूटर में कई सारे बहुत अच्छे अच्छे app उपयोग कर सकते है
Answer:
पिता : यश तुम सारे दिन कंप्यूटर से क्या चिपके रहते हो ?
पुत्र : पिताजी मैं विद्यालय का काम कर रहा था।
पिता : जब भी तुमसे पूछो तुम यही जवाब देते हो। पूरा दिन तो विद्यालय का काम नहीं कर रहे होंगे? मुझे लगता था कि तुम
ऑनलाइन पढ़ाई के कारण कंप्यूटर पर बैठे रहते हो. लेकिन तुमने तो अपने मनोरंजन का साधन भी इसे ही बना लिया है.
पुत्र : पिताजी वो कभी-कभी……
पिता : क्या कभी-कभी? ये कंप्यूटर तुम्हारे लिए ही ख़रीदा है। लेकिन इसका सदुपयोग करो ना कि दुरूपयोग। तुमने तो सैर करना भी छोड़ दिया। इसके चक्कर में अपने दोस्तों और घरवालों से भी दूरी बना ली है तुमने । कम के कम अपनी सेहत पर तो ध्यान दो। तुम्हे अपनी सेहत की जरा भी चिंता नहीं?
पुत्र : पिताजी आजकल विद्यालय से प्रत्येक विषय में प्रोजेक्ट बनाने को मिला हुआ है, बस इसी वजह से आजकल कंप्यूटर पर ज्यादा समय बीत रहा है।
पिता : तुम्हे मैंने इतनी पुस्तकें दिलाई हैं क्या वे किसी काम की नहीं हैं? कंप्यूटर में सब कुछ झट से ढूँढ कर टेप लेना कोई बड़ी बात नहीं। प्रोजेक्ट बनाने का आनंद तो तब है जब किताबों को पढ़ो, समझो और तब अपने बुद्धि का प्रयोग करके कंप्यूटर पर प्रोजेक्ट तैयार करो। इससे तुम्हारा मानसिक विकास भी होगा और कंप्यूटर का सदुपयोग भी।
पुत्र : जी पिताजी मैं आगे से ध्यान रखूँगा और एक समय निर्धारित करके ही कंप्यूटर का उपयोग करूँगा।