Hindi, asked by saidarahas2716, 1 year ago

Computer lab me hindi me kam karne ki suvidha ke liye hindi font ki vyavastha

Answers

Answered by bhatiamona
43

              कम्पयूटर लैब में हिंदी फोंट की व्यवस्था हेतु प्रार्थनापत्र

दिनांक : 10/12/2019

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

सर्वोदय बाल विद्या मंदिर,

चंडीगढ |

सर,

सर निवेदन इस प्रकार है कि मैं कक्षा 10 का छात्र हूँ। हमारे कंप्यूटर लैब में हमें अक्सर प्रोजेक्य कार्यो हेतु उससे संबंधित विवरणों का डाटा डालना पड़ता है। हमारे बहुत सारे सारे प्रोजेक्ट कार्य हिंदी में होते हैं, साथ ही हमें ऐसी कई हिंदी फाइलें खोलनी पड़ती हैं, जिनका फोंट यूनिकोड में न होकर क्रतिदेव अर्थात रेमिंग्टन की बोर्ड के होते हैं। हमारी लैब के सारे कम्पूटर में क्रति देव फोंट नही है, इस कारण वो फाइलें हम ओपन नही कर पा रहे। अतः सर आपसे अनुरोध है कि कंप्यूटर लैब की सारे कंप्यूटर में क्रतिदेव या देवलिस हिंदी फोंट इंस्टॉल करने की व्यवस्था करवाएं। ताकि हम सुगमतापूर्वक काम कर सकें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

आपका शिष्य,

सुनील वाष्णेर्य

कक्षा - 10ब

अनुक्रमांक -16

सर्वेोदय बाल विद्या मंदिर

चंडीगढ़|

Answered by propalpri
10

Answer:

thank you for answer ❤️

Similar questions