Hindi, asked by Smile4159, 1 year ago

conclusion of bathukamma in hindi​

Answers

Answered by rockayush68
1

Explanation:

बतुकम्म पर्व भारत के तेलंगाना राज्य में महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय पर्व है।[1] पूरे तेलंगाना क्षेत्र में यह बतुकम्म पर्व शालिवाहन संवत के अमावस्या तिथि से शुरू हो कर नौ दिनों तक मनाया जाता हैं।

बतुकम्म

Batukamma2-1.JPG

बतुकम्म मनाती औरतों का एक समूह

अन्य नाम

फूलों का पर्व

अनुयायी

तेलंगाना की महिलाओं द्वारा

प्रकार

गौरी पूजा का त्यौहार

उत्सव

फूलों का गोपुरम निर्मित करके पूजा और नृत्य

आरम्भ

महालय अमावस्या

समापन

दुर्गाष्टमी

तिथि

सितंबर/अक्टूबर

आवृत्ति

वार्षिक

समान पर्व

दशहरा

फूलों से सात लेयर से गोपुरम मंदिर की आकृति बनाई जाती है। तेलगु में बठुकम्मा का मतलब होता है, देवी माँ जिन्दा है। इस दिन बठुकुम्मा को महागौरी के रूप में पूजा जाता है. यह त्यौहार स्त्री के सम्मान के रूप में मनाया जाता है।

बतुकम्म से मिलता जुलता ही, तेलंगाना में बोडेम्मा पर्व मनाया जाता है जो सात दिनों तक चलने वाला गौरी पूजा का ही पर्व है, जिसे कुँवारी लड़कियों द्वारा मनाया जाता है।[2][3]

Answered by Priatouri
0

बतुकम्मा पर्व पर सारांश इस प्रकार है:

Explanation:

भारत के तेलंगाना राज्य में मनाए जाने वाला बतुकम्मा पर क्षेत्रीय पर्व है । यह पर्व 9 दिनों तक मनाया जाता है । मुख्य तौर पर यह पर्व पुष्पा का पर्व है जिसमें फूलों से गोपुरम मंदिर की आकृति बनाई जाती है। इस पर्व में बतुकम्मा को महागौरी के रूप में पूजा जाता है और इसे स्त्री सम्मान के रूप में मनाया जाता है।  इस पर्व के अंतिम दिन राज्य के लोग धूमधाम से बतुकम्मा जी का विसर्जन करते हैं।

और अधिक जानें:

बथुकम्मा उत्सव कैसे मनाया जाता है ?

brainly.in/question/13543942

Similar questions