❤️Content Quality Question ❤️
अटल बिहारी जी का फोटो सहित जीवन परिचय लिखिए।
❌Don't Spam❌
❎Don't Copy❎
Answers
Answered by
9
भारत के ग्यारह वें प्रधानमत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee जी सबसे शालीन, शांत, मृदुभाषी नेताओं में से एक हैं ये भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वाले महापुरुषों में से एक हैं तो आइये जानते हैं अटल विहारी वाजपेयी का जीवन परिचय – अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था।इनके पिता का नाम कृष्ण बिहारी वाजपेयी Krishna Bihari Vajpayee और माता का नाम कृष्णा देवी था।इनके पिता पेशे से एक स्कूली अध्यापक थे।इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा स्वरास्ती स्कूल से पूरी की और लक्ष्मीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की।इन्होंने कानपुर के डीएवी कॉलेज से इन्होंने राजनीति विज्ञान में एम.ए. की पढाई की।वाजपेयी जी विवाह नहीं किया है।वाजपेयी जी ने पहली बार 1942 में भारत छोडो आन्दोलन में भाग लिया था और इन्हें 23 दिन के लिए जेल भी जाना पडा था।इन्होंने पहली बार 1955 में चुनाव लडा लेकिन ये हार गये।इसके बाद इन्होंने 1957 में पहला लोकसभा चुनाव बलरामपुर से जीता था।बाजपेयी जी लोकसभा में साल 1957 सेसाल 2009 तक कुल 10 बार एक सांसद रहे।अटल बिहारी वाजपेयी 12 नवंबर 1973 को बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे वो पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का विरोध कर रहे थे इसलिए वो बैलगाड़ी से पहुंचे थे।इन्होंने 6 मई 1996 को देश के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली लेकिन ये केवल 13 दिनों तक ही प्रधानमंत्री रह सके।इसके बाद 19 मार्च 1998 को पुनः अटलजी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई लेकिन यह सरकार भी 13 माह ही चल सकीइसके बाद 13 अक्टूबर 1999 को अटलजी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और पूरे पॉच वर्ष तक देश केे प्रधानमंत्री रहे।अटल बिहारी वाजपेयी जी पहले गैर कांग्रसी प्रधानमंत्री थे। जिन्होंने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था बाजपेयी जी एकमात्र ऐसे सांसद जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात चार अलग-अलग राज्यों से सांसद बनेअटल बिहारी बाजपेयी भारत के पहले विदेशमंत्री और प्रधानमंत्री थे। जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र सभा में हिंदी में भाषण दिया थावाजपेजी जी ने वर्ष 2005 में राजनीती से रिटायमेंट ले लियावाजपेजी जी ने 19 फ़रवरी 1999 को सदा-ए-सरहद नाम से दिल्ली से लाहौर तक बस सेवा शुरू की गई और वे उद्घाटन करते हुए प्रथम यात्री बनेअटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को “गुड गवर्नेंस डे” के रूप में मनाया जाता हैइनका निधन 16 अगस्त 2018 को शाम 5.05 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हो गया।वाजपेयी जी को एम्स में 11 जून, 2018 को एडमिट कराया गया था।वाजपेजी को दिये गये सम्मान 1992 – पद्म विभूषण1994 – बेस्ट सासंद2014 – भारत रत्न
Attachments:
Nainuuu:
My name is Naina
Similar questions
CBSE BOARD X,
6 months ago
Hindi,
1 year ago