Hindi, asked by bijukochukudy80, 11 months ago

conversation about Earth day in hindi

Answers

Answered by sarveshshewale6
0

Answer:

22 अप्रैल को 'अर्थ डे' मनाया जाता है जिसे हम 'पृथ्वी दिवस' भी कह सकते हैं। आइए आज नजर डालते हैं इस दिन की पृष्ठभूमि पर और समझते हैं कि यह क्यों और कैसे महत्वपूर्ण है।

पहले पृथ्वी दिवस को 'यूनाइटेड स्टेट्स एनवॉयरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी' की स्थापना हुई और क्लीन एयर, क्लीन वाटर एंड एंडेंजर्ड स्पीसेज (स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल व लुप्तप्राय जीव) से जुड़े कानून को स्वीकृति दी गई।

पृथ्वी दिवस दुनिया के सबसे बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले नागरिक कार्यक्रमों में से एक है, जो करीब 1 अरब लोग हर साल मनाते हैं। इस साल 45वां पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा। उस पूरे सप्ताह और खासकर 22 अप्रैल को सभी वर्गों, धर्मों और राष्ट्रों के लोग मिलकर उत्सवों, रैलियों और पर्यावरण संबंधी गतिविधियों में शामिल होंगे जिससे सामुदायिक जागरूकता और आंदोलन को बढ़ावा मिलेगा।

Similar questions