Hindi, asked by london1995hilton, 1 year ago

Conversation between father and son on buying a computer in hindi

Answers

Answered by Anonymous
10
पिता:- अरे श्याम, क्या बात है आज खेल से जल्दी आ गए?

श्याम:- पिताजी आप से मुझे कुछ जरूरी बात करनी है।

पिता:- बोलो श्याम क्या बात है।

श्याम:- पिताजी मुझे कंप्यूटर लेना है।

पिता:- श्याम तुम्हें कंप्यूटर की क्या आवश्यकता है मैंने तुम्हें मोबाइल फोन तो दिया है?

श्याम:- पिताजी स्कूल में कंप्यूटर से अध्यापिका बहुत सारे कार्य करवाती है परंतु कंप्यूटर के अभाव में मैं उन्हें सही से नहीं समझ पाता।

पिता:- मैं तुम्हें कंप्यूटर दिलवा तो देता परंतु तुम उनमें मेरे मित्रों के बच्चों की तरह गेम खेलते और उससे तुम्हारी पढ़ाई में बहुत नुकसान होता।

श्याम:- पिताजी मैं आपके मित्रों के बच्चों जैसा बिल्कुल भी नहीं हूं कंप्यूटर में गेम खेलना मैं कभी भी नहीं चाहता अगर मेरे पास कंप्यूटर हुआ तो मैं स्कूल के कई काम आसानी से कर पाऊंगा और उन्हें घर पर आकर करके मैं उन्हें जल्दी सीख भी जाऊंगा।

पिता:- चलो ठीक है तुमने बता तो दिया कि तुम्हें कंप्यूटर चाहिए परंतु इसके फायदे भी बता दो।

श्याम:- पिताजी कंप्यूटर के तो कई फायदे हैं आप मुझसे टाइपिंग सीख सकते हैं जो बहुत फायदेमंद है हम दूर दराज से बात कर सकते हैं वह कुछ भी जानना हो तो इंटरनेट की सुविधा से जान सकते हैं कंप्यूटर के अनेक कई फायदे भी है।

पिता:- ठीक है मैं तुम्हें एक-दो दिन में कंप्यूटर ला कर दूंगा।

श्याम:- धन्यवाद पिता जी अब मैं पढ़ने जा रहा हूं।
Similar questions