conversation between mother and father because of their chid studies in hindi
Answers
Answered by
1
अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए माता और पिता के बीच संवाद>>>>
अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए लड़के के माता और पिता आपस में बात करते हुए लड़के की मां कहती है इस साल जब बच्चा हमारा कक्षा आठ में आ जाएगा तो हम उसे शहर के सबसे अच्छे विद्यालय में दाखिला दिलवाएंगे इस बात पर लड़के के पिता कहते हैं अरे नहीं अगले साल से देखा जाएगा इस साल मेरा बजट उसे उस विद्यालय में दाखिला दिलाने का नहीं है इसलिए मैं अगले साल पूरी कोशिश करूंगा इस बात पर मां कहती है कि अरे नहीं बच्चा अच्छा बनेगा पढ़ने में पैसे क्या है हम लोग अपनी शौक थोड़ी सी कम कर लेंगे पैसे की बचत ज्यादा करेंगे जिससे हमारा बच्चा पढ़ कर कुछ बन तो जाएगा घर पर ट्यूशन लगवा देंगे जिससे हमारा बच्चा और तेज हो जाएगा यह बात सुनकर लड़के के पिता राजी हो जाते हो कहते हैं इस साल हम अपने बच्चे को अपने शहर के सबसे अच्छे विद्यालय में दाखिला दिलवाएंगे तभी अचानक उनका बेटा वहां आ जाता है और उसकी मां उसे अपने पास बुलाती है बेटे यहां आ जा बच्चा वहां पहुंचता है मैं उससे कहती है हम तुम्हारा स्कूल शहर के सबसे अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने जा रहे हैं यह सुनकर बच्चा बहुत ही उत्साह पूर्वक हंसता हुआ वहां से चला जाता है और अपनी पढ़ाई करने लगता है तथा अपनी उनकी मां और पिता भी अपने-अपने काम पर चले जाते हैं
आशा करता हूं मेरा लिखा गया संवाद आपको पसंद आया होगा और आपके लिए मददगार साबित होगा धन्यवाद
अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए लड़के के माता और पिता आपस में बात करते हुए लड़के की मां कहती है इस साल जब बच्चा हमारा कक्षा आठ में आ जाएगा तो हम उसे शहर के सबसे अच्छे विद्यालय में दाखिला दिलवाएंगे इस बात पर लड़के के पिता कहते हैं अरे नहीं अगले साल से देखा जाएगा इस साल मेरा बजट उसे उस विद्यालय में दाखिला दिलाने का नहीं है इसलिए मैं अगले साल पूरी कोशिश करूंगा इस बात पर मां कहती है कि अरे नहीं बच्चा अच्छा बनेगा पढ़ने में पैसे क्या है हम लोग अपनी शौक थोड़ी सी कम कर लेंगे पैसे की बचत ज्यादा करेंगे जिससे हमारा बच्चा पढ़ कर कुछ बन तो जाएगा घर पर ट्यूशन लगवा देंगे जिससे हमारा बच्चा और तेज हो जाएगा यह बात सुनकर लड़के के पिता राजी हो जाते हो कहते हैं इस साल हम अपने बच्चे को अपने शहर के सबसे अच्छे विद्यालय में दाखिला दिलवाएंगे तभी अचानक उनका बेटा वहां आ जाता है और उसकी मां उसे अपने पास बुलाती है बेटे यहां आ जा बच्चा वहां पहुंचता है मैं उससे कहती है हम तुम्हारा स्कूल शहर के सबसे अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने जा रहे हैं यह सुनकर बच्चा बहुत ही उत्साह पूर्वक हंसता हुआ वहां से चला जाता है और अपनी पढ़ाई करने लगता है तथा अपनी उनकी मां और पिता भी अपने-अपने काम पर चले जाते हैं
आशा करता हूं मेरा लिखा गया संवाद आपको पसंद आया होगा और आपके लिए मददगार साबित होगा धन्यवाद
Similar questions