Hindi, asked by shrivasavi, 1 year ago

conversation between principal and teacher on the topic of indiscipline among school students in Hindi language

Answers

Answered by Chirpy
5

अध्यापक: "सर, आज मुझे आपसे कुछ जरुरी बातें करनी हैं।"

प्रधानाचार्य: "अच्छा बताइये।"

अध्यापक: "सर मैंने नोट किया है कि हमारे विद्यालय में अनुशासन का पालन नहीं हो रहा है।"

प्रधानाचार्य: "हाँ, मैंने देखा है कि अनेक विद्यार्थी आजकल देर से आते हैं।"

अध्यापक: "कल मैंने देखा कि दो विद्यार्थी झाड़ी के पीछे बैठकर विडियो गेम खेल रहे थे जबकि उस समय उन्हें अपनी कक्षा में होना चाहिए था। मैंने यह भी देखा है कि कई विद्यार्थी अपना होम वर्क नहीं करते हैं और कभी कभी अपना होम वर्क दूसरों से करवाकर ले आते हैं।"

प्रधानाचार्य: "तुम ठीक कहते हो, मैंने भी यह नोट किया है। हमें इन समस्याओं के बारे में गहराई से सोचना चाहिए और स्थिति को सुधारने के लिए कुछ करना चाहिए।"

अध्यापक: "सर मैं सोचता हूँ कि इस कार्य के लिए हमें विद्यार्थियों के माता पिता की भी सहायता लेनी चाहिए।"

प्रधानाचार्य: "ठीक है, हम इस कार्य में इनके माता पिता को भी शामिल करेंगे। हम सब मिलकर विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझायेंगे और सही राह दिखायेंगे।"     






Similar questions