Hindi, asked by raniaraya8803, 1 year ago

Conversation between tree and bird in hindi language.

Answers

Answered by Anonymous
131
Hey dear friend ,

Here is your answer. - -

चिडिया - क्या कर है हो ?

पेड - किसी का इंतजार कर रहा हूँ ।

चिड़िया - क्यो ?

पेड़ - मुझे प्यास लगी है, जिस व्यक्ति ने मुझे कल पानी दिया था वह अभी तक नहीं आया ।

चिड़िया - एक बात पुछू ?

पेड़ - हाँ जरूर पूछो ।

चिडिया - क्या तुम थक नही जाते हो?

पेड -हाँ थक तो जाता हूँ ।

चिडिया- तुम हमारी कितनी मदद करते हो ?

पेड - कैसे ?

चिडियां - तुम हमे कितना कुछ देखते हो ।

पेड - मुझे सबकी मदद करना अच्छा लगता है।

चिडियां - हाँ यह तो तुमहरा बड़प्पन है ।

Thanks ;)☺☺☺☺
Answered by Priatouri
34

चिडिया - पेड़ मेरे दोस्त आज तुम थोड़ा दुखी लग रहे हो, क्या बात हैं मुझे बताओ ?

पेड - हाँ आज मुझे अपने न चल पाने का दुःख हो रहा हैं  

चिड़िया - क्यो ?

पेड़ - क्योंकि अगर आज मेरे पैर या पर होते तो मैं भी कहीं जा कर अपनी प्यास बुझा लेता, मुझे बहुत प्यास लगी है

चिड़िया: अच्छा तो ये बात है, फिर तुम हमेशा पानी कैसे पीते हो ?

पेड़ - हर रोज एक व्यक्ति मुझे पानी आता है लेकिन आज वो नहीं आया  

चिड़िया - कोई बात नहीं अब तुम्हे ज्यादा देर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं दूर से एक आदमी पानी का पाइप तुम्हारी ओर खींच कर ला रहा है

पेड़ - क्या तुम सच बोल रही हो?

चिड़िया - है बिलकुल  

पेड़- तुम्हारा ये बोलना ही मेरे लिए बहुत है, शुक्रिया  

चिड़िया - चलो अब तुम पानी पियो मैं दाना चुगने जाती हूँ

Similar questions